रविवार को फिर से मृत मिले 35 पशु, किलिंग को लेकर कार्यवाही शुरु

कटनी रविवार को फिर से मृत मिले 35 पशु, किलिंग को लेकर कार्यवाही शुरु

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-07 08:16 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,कटनी। अफ्रीकन स्वाइन फीवर का प्रकोप प्रभावित वार्डों के आसपास भी दिखाई दे रहे है। रविवार को भट्टा मोहल्ला और तिलक कॉलेज से सटे अन्य वार्डों में भी मृत शूकर मिले। शाम तक 35 मृत शूकरों की गणना की गई। प्रभावित वार्डों में शूकर मालिक कई तरह की आशंकाओं से घिरे हुए हैं। जिसके चलते टॉस्क
फोर्स समिति के सदस्य पशु मालिकों के साथ बैठक कर समझाईश भी देने का काम कर रहे हैं, ताकि किलिंग के समय किसी तरह से वाद-विवाद की स्थिति न बने।प्रदेश के कुछ जिलों में किलिंग के समय वाद-विवाद का मामला सामने आ चुका है। जिसके बाद टॉस्क फोर्स समिति के सदस्य पशु मालिकों के साथ आपसी समन्वय बनाने में लगे हैं।

चार वार्डों में भी दिखाई दे रहा असर

शुरुआती दौर में तो अफ्रीकन स्वाइन फीवर का प्रकोप वार्ड क्रमांक 18 और 30 में ही रहा। लैब रिपोर्ट के आधार पर इस वार्ड को संवेदनशील माना था, लेकिन जिस तरह से अन्य वार्डों में भी मृत अवस्था में शूकर मिले हैं। उसे देखते हुए यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि इनसे लगे क्षेत्रों के शूकर भी कहीं न कहीं इस रोग से प्रभावित हैं। रविवार को वार्ड क्रमांक 30,32, 33 और 36 में ही करीब 32 शूकर मृत मिले। टॉस्क फोर्स समिति के दल प्रभारी
डॉ. राजेश सोनी ने बताया कि हो सकता है दूसरे वार्ड के शूकर प्रभावित वार्डों के शूकरों की संपर्क में आए हों।

Tags:    

Similar News