तस्करों के चंगुल से 25 लाख की बकरा-बकरियों को कराया मुक्त
आधी रात को ट्रांसपोर्ट नगर में दी दबिश तस्करों के चंगुल से 25 लाख की बकरा-बकरियों को कराया मुक्त
डिजिटल डेस्क,कटनी। कुठला थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में पुलिस ने बकरा-बकरियों से भरे ट्रक पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की। रात में करीब दो बजे पशु तस्कर वाहन से बकरा-बकरियों को ले जा रहे थे। उसी समय मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पशु तस्करों के चंगुल से 167 नग बकरा-बकरियों को मुक्त कराया। जिनकी कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है। साथ ही ट्रक क्रमांक एमएच 40 बीजी 7677 ट्रक की भी जब्ती बनाई। दोनों आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। महाराष्ट्र के लिए कर रहे थे अवैध परिवहन ट्रक में वाहन का मालिक अमृत पाल निवासी नागपुर महाराष्ट्र और सिवनी का सौरभ वर्मा रहा। वाहन को सौरभ वर्मा ही चला रहा था। पूछताछ में पता चला कि स्थानीय स्तर पर अपने बिचौलियों के माध्यम से वे बकरा और बकरियों की खरीदी किए थे। रात में ही चोरी-छिपे यहां से जबलपुर होते हुए महाराष्ट्र में ले जाने की तैयारी में रहे। उसी समय पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तस्करों को धर-दबोचा। चुनाव को लेकर एक्शन, पकड़ में आरोपी बताया जाता है कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से सजग है। जिसका असर है कि आधी रात को ही पुलिस ने दबिश देकर तस्करों को धर-दबोचा। पुलिस ने बताया कि इस तरह की कार्यवाही नियमित रुप से चलती रहेगी।