अंतरगांव नदी घाट से 24 ब्रास अवैध रेत जब्त

भंडारा अंतरगांव नदी घाट से 24 ब्रास अवैध रेत जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-25 13:41 GMT
अंतरगांव नदी घाट से 24 ब्रास अवैध रेत जब्त

डिजिटल डेस्क, भंडारा। शहर के पास अंतरगांव चुलबंद नदी घाट के पास अवैध रेत जमा कर टिप्पर की मदद से बाहर जिले में अवैध तरीके से यातायात किए जाने की जानकारी तहसीलदार वैभव पवार को मिलते ही घटनास्थल पर जाकर शासकीय जगह पर 24 ब्रास अवैध रेत मिलने से जब्ती की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई बुधवार, 23 मार्च को शाम 6 बजे से रात नौ बजे तक चली। तहसील के विहिरगांव, टेंभरी, दोनाड, नांदेड़, इटान, आथली, अंतरगांव, भागडी, मांडल, धर्मापुरी, दिघोरी/मोठी, साखरा में अवैध रेत यातायात कर लाखों रुपए के शासन का राजस्व डुबाकर तहसील में रेत की तस्करी हो रही है। 

परंतु अधिकारी कोई भी कार्रवाई नहीं करते। यह जानकारी विधान परिषद के विधायक डॉ. परिणय फुके ने विधान परिषद में दी थी। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने उनसे मिलकर रेत तस्करी के विरोध में मुहिम चलाने की शुरुआत की है। गोपनीय जानकारी मिलने से तहसीलदार वैभव पवार, नायब तहसीलदार अखिल भारत मेश्राम, नायब तहसीलदार देविदास पाथोडे, पटवारी शहारे ने घटना स्थल पर पंचनामा किया। अवैध रेत जमा किए गए गिरोह का नाम न मिलने से इस रेत की जब्ती की कार्रवाई कर पंचनामा किया गया। यह जानकारी तहसीलदार वैभव पवार ने दी।

5 रेत चाेरों पर मामला दर्ज 

उधर सिहोरा तहसीलदार द्वारा जब्त की हुई रेत चुराने वाले पांच लोगों के खिलाफ सिहोरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर, ट्रॉली व रेत समेत कुल 12 लाख 60 हजार रुपए का माल जब्त किया। तहसीलदार की लिखित शिकायत के पश्चात सिहोरा पुलिस ने जांच पूर्ण कर रेत चुरानेवालों पर मामले दर्ज किए। आरोपियों में चुल्हरडोह ग्राम निवासी मनोज टेंभरे (42), दावेझरी टोला ग्राम निवासी वैभव उर्फ अक्षय मडावी (21), कर्कापुर ग्राम निवासी जीवन डहाले (43), अमोल लांडे (30), योगेश दुर्गाप्रसाद मदारकर(26) का समावेश है।

जब्त वाहनों में स्वराज ट्रैक्टर क्रमांक. एम.एच.36/ एल. 5443, जॉन डिअर ट्रैक्टर क्रमांक एम. एच. 36 / झेड 0662 ट्रैक्टर क्रमांक एम. एच. 36 / झेड 7109 का समावेश है बता दें कि पुलिस थाना सिहोरा की सीमा में आनेवाले पांजरा रेत घाट पर तहसीलदार द्वारा सितंबर 2021 में कार्रवाई के दौरान जब्त कर कुल 230 ब्रास रेत रखी थी। उसमें से 4 लाख 83 हजार की 210 ब्रास रेत की ट्रैक्टर से चोरी हो गई थी। इसे लेकर सालेगांव के पुलिस पाटील अनिस टिकाराम सार्वे तुमसर के तहसीलदार को सूचना दी गई। इस संबंध में तहसीलदार तुमसर ने अपराध दर्ज करने के लिखित पत्र देकर कार्रवाई करने के संबंध में आदेश दिए। धारा 379, 109, 34 भादंवि अन्वये अपराध दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक नारायण तुरकुंडे ने की। जांच के अंत में इन तीन ट्रैक्टर व ट्रॉली ऐसे कुल 12 लाख 60 हजार रुपए का माल जब्त किया गया।

Tags:    

Similar News