सेंध लगाकर 20 लाख का माल उड़ाया
यवतमाल सेंध लगाकर 20 लाख का माल उड़ाया
डिजिटल डेस्क, यवतमाल। जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। किसी के न होने का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर नकद और सोने-चांदी के गहनों समेत 20 लाख रुपए का माल उड़ा लिया। यह घटना 2 से 5 सितंबर के बीच की बताई जा रही है। मामले की शिकायत मंगलवार 6 सितंबर को बालाजी सोसाइटी, रंगोली मैदान निवासी यशवंत लक्ष्मीदास लाखाणी(60) ने अवधुतवाड़ी थाने में दर्ज कराई। यशवंत लाखाणी लोकनिर्माण विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। कुछ दिन पूर्व परिवार समेत वे अपनी बेटी से मिलने बेंगलुरु गए थे। इस दौरान उन्होंने घर की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी भी नियुक्त कर रखा था। सुरक्षा एजेंसी के संचालक ने ही फोन कर यशवंत लाखाणी को उनके घर में चोरी होने की जानकारी सोमवार को दी थी। इसके बाद यशवंत लाखाणी मंगलवार सुबह यवतमाल पहुंचे और अवधुतवाड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई। अज्ञात चोरों ने उनके घर का पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया था और बेडरूम का लॉकर तोड़कर उसमें रखा 25 से 30 तोला सोना मूल्य 15 लाख और 5 लाख रुपए नकद समेत कुल 20 लाख रुपए का माल उड़ा लिया। शिकायत के अनुसार अवधुतवाड़ी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 380, 454, 457 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।