24 घंटे में 2 ब्लाइंड मर्डर: पूछताछ में भी पुलिस को नहीं मिली सफलता
जाँच में जुटल पुलिस, संदिग्धों से कर रही पूछताछ 24 घंटे में 2 ब्लाइंड मर्डर: पूछताछ में भी पुलिस को नहीं मिली सफलता
डिजिटल डेस्क कटनी। जिले में 24 घंटें के अंतराल में दो ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी में पुलिस उलझ कर रह गई है। शहर के बीचों-बीच घनी बस्ती में शुक्रवार देर शाम नूर मोहम्मद के हत्या का कारण जानने के लिए पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ भी की। इसके साथ सीतापुर यूपी से मृतक के दोनों बेटे भी कोतवाली पहुंचे। जिन्होंने उनके पिता का किसी अन्य के साथ विवाद होने के कारण को सिरे से इंकार किया है। इसी तरह से माधवनगर के ग्राम पिपरौंध प्रतिक्षालय के समीप सिर में चोट लगने के चलते अज्ञात युवक की मौत के मामले में तो पुलिस शार्ट पीएम रिपोर्ट भी नहीं जुटा पाई है। जिसके चलते दोनों मामले अनसुलझते हुए नजर आ रहे हैं।
परिसर में रहती थी चहल-पहल-
आजाद चौक के जिस परिसर में कपड़ा व्यापारी की हत्या हुई है। उस परिसर में चहल-पहल बनीं रहती थी। इसके बावजूद आरोपियों ने साइलेंट मोड़ में व्यापारी की हत्या कर दी। विवेचना कर रहे एएसआई धनंजय पांडेय ने बताया कि आसपास और परिजनों से पूछताछ में यह बात सामने आई कि नूर का कभी किसी से विवाद भी नहीं हुआ था। यहां तक की फेरी लगाकर नूर जो आमदनी कमाता था। वह हर पंद्रह दिन में घर जाकर उस रुपए को आवश्यक कार्य में लगा देता था। परिसर में आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन भी हो रहा था। इन्होंने बताया कि इस संबंध में अन्य एंगल भी तलाश किए जा रहे हैं, ताकि इस मामले में पुलिस को जल्द सफलता मिल सके।
सिर में गहरी चोट से मौत-
अंधे कत्ल का दूसरा मामला माधवनगर थाना क्षेत्र का है। पिपरौंध प्रतिक्षालय के समीप सुबह एक युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली। सूचना पर पुलिस पहुंची और पाया कि सिर में गहरी चोट लगने के कारण युवक की मौत हुई है। 35 से 40 वर्ष का यह युवक साधु की भेष में रहा। संभावना व्यक्त की गई है कि रात में ठंड होने के कारण युवक ने प्रतिक्षालय का सहारा लिया था। उसी दौरान बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। विवेचना कर रहे सहायक उपनिरीक्षक रजनीश भदौरिया ने बताया कि अभी पीएम रिपोर्ट नहीं मिली है।