बड़वारा और बरही के दो जगहों में 17-17 वर्षीय किशोरियों ने की आत्महत्या

परिजन गए थे खेत, घर में फांसी पर झूली छात्रा बड़वारा और बरही के दो जगहों में 17-17 वर्षीय किशोरियों ने की आत्महत्या

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-09 11:48 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,कटनी। थाना बरही अंतर्गत ग्राम गैरतलाई में सुबह-सुबह कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत छात्रा फांसी पर झूल गई। मृतिका अनुराधा सिंह (17)पिता बुद्ध सेन के परिजन घर में छात्रा को छोडक़र खेत चले गए थे। कुछ देर बाद जानकारी लगी कि घर में छात्रा ने फांसी लगा ली है। जिसके बाद परिजन दौडक़र घर आए, तब तक देर हो चुकी थी। परिजनों ने पुलिस को बस इतना बताया कि उस समय छात्रा पढ़ रही थी। विवेचना अधिकारी विनोद चौधरी ने बताया कि मर्ग कायम कर विवेचना शुरु कर दी गई है। परिजनों से पूछताछ के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।

यहां पर भी नाबालिग ने लगाई थी फांसी, डायरी मिलने पर शुरु विवेचना

बड़वारा थाना क्षेत्र में भी इसी तरह से सत्रह वर्षीय किशोरी के द्वारा फांसी लगाए जाने का मामला सामने आया है। 20 दिन पहले कृष्णा सिंह राठौर पिता गिरधारी सिंह घर में फांसी लगा ली थी। उसी समय परिजनों की नजर पड़ी और फांसी के फंदे से उतारते हुए इलाज के लिए पहले शहर के अस्पताल में पहुंचे। यहां से किशोरी को जबलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई। थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि मर्ग डायरी मिल गई है।
 

Tags:    

Similar News