साढ़े 3 लाख रूपये का 17 किलो गांजा एवं 2 मोटर सायकल जब्त
3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में साढ़े 3 लाख रूपये का 17 किलो गांजा एवं 2 मोटर सायकल जब्त
डिजिटल डेस्क जबलुपर । पुलिस ने यहां तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे साढ़े 3 लाख रूपये का 17 किलो गांजा एवं 2 मोटर सायकल जब्त की हैं । इस संबंध में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज रात्रि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बरगी का अभिषेक उर्फ सोनू तिवारी निवासी इन्द्रानगर मंशी मोहल्ला बरगी का एक सफेद प्लास्टिक की बोरी में मादक पदार्थ गांजा रखे है जो ग्राम गजना नाले के पास ग्राहक का इंतजार कर रहा है । सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से थाना बरगी एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी । मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति सफेद प्लास्टिक का बोरा मोटर सायकल क्रमंाक एमपी 20 एनई 8532 पर रखे दिखा जो पुलिस केा देखकर मोटर सायकल स्टार्ट कर भागने लगा । इसे घेराबंदी कर पकड़ा गया । आरोपी ने नाम पता पूछने पर अपना नाम अभिषेक उर्फ सोनू तिवारी उम्र 29 वर्ष निवासी इन्द्रानगर मंशी मोहल्ला थाना बरगी का रहने बताया। तलाशी लेने पर मोटर सायकल क्रमंाक एमपी 20 एनई 8532 पर रखे सफेद रंग के बोरा मे अंदर अवैध मादक पदार्थ गंाजा मिला । तौल करने पर 13 किलो गांजा होना पाया गया । आरोपी अभिषेक उर्फ सोनू तिवारी से 13 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा एंव गांजा परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एनई 8532 जप्त कर थाना बरगी में धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है। इसी प्रकार थाना बरगी में आज दिनॉक 2-9-21 को सुबह 9-15 बजे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बरगी में पारा तिराहा पर बिना नम्बर की काली मोटर सायकिल लिये 2 व्यक्ति रूपचंद यादव एवं बलराम यादव नाम के खडे है जो सफेद थैला जिसमें विमल लिखा है में मांदक पदार्थ गांजा रखे हैं जिसे बेचने की फिराक में ग्राहक के इंतजार में खडे है। यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडे जायेंगे। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये के 2 व्यक्ति बिना नम्बर की मोटर सायकिल लिये खडे दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा एवं नाम पता पूछा दोनो ने अपने नाम रूपचंद यादव उम्र 38 वर्ष एवं बलराम यादव उम्र 40 वर्ष दोनों निवासी खैरीकला घंन्सौर सिवनी बताये, जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली गयी जो एक सफेद रंग के थैले के अंदर 2 पन्नियों में मादक पदार्थ गांजा रखे मिले, जो तौल करने पर 4 किला 050 ग्राम गांजा होना पाया गया जिसे मय मोटर सायकिल के जप्त करते हुये दोनों आरोपियेां के विरूद्ध थाना बरगी में धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।