मोवाड़-डोंगरिया में बावनथड़ी नदी में टापू पर फंसे 16 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

बालाघाट मोवाड़-डोंगरिया में बावनथड़ी नदी में टापू पर फंसे 16 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-18 11:20 GMT
मोवाड़-डोंगरिया में बावनथड़ी नदी में टापू पर फंसे 16 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

  डिजिटल डेस्क,   बालाघाट ।   खैरलांजी तहसील के अंतर्गत महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित ग्राम मोवाड़-डोंगरिया में बावनथड़ी नदी के टापू में रेशम विभाग की नर्सरी में काम करे 16 लोग नदी में अचानक पानी बढ़ने से फंस गये थे। इस सूचना मिलने पर जिला प्रशासन तत्काल हरकत में आया और होमगार्ड के गोतोखोरों को नाव सहित मौके पर पहुंचाया गया। एसडीएम श्री के सी बोपचे, तहसीलदार खैरलांजी एवं बचाव दल के सदस्य भी मौके पर पहुंचे थे। चार लोगों को महाराष्ट्र की ओर से सुरक्षित निकाला गया। शेष लोगों को बालाघाट होमगार्ड के दल ने नाव से सुरक्षित निकाल कर लाया है। सभी 16 लोगों का मोवाड़ के स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। सभी 16 लोग स्वस्थ्य एवं सुरक्षित है।
बालाघाट में राजीवसागर परियोजन के डेम से पानी छोड़ने के बाद से लगातार बारिश से बवनथाड़ी नदी भी उफान पर है महाराष्ट्र की  बॉर्डर के ग्राम डोंगरिया मोवाड में 8 व्यक्ति रेशम केंद्र में है  फंस गए है ,उक्त बाढ़ टीले के चारों तरफ बावन थड़ी नदी का   बाढ़ का पानी भरा है ,उक्त टीला 65 हेक्टेयर का है  और फसे सभी 8लोग सुरक्षित है, किसी को कोई खतरा नही है। नदी से उक्त टीले  के आस पास पानी कम होने पर  बाढ़ में फसे सभी लोगो को बाहर निकाला जाएगा, बरहाल  फंसे लोंग को भोजन पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई है बरहाल प्रशासन फसे लोगों की निगरानी भी किया हुवे है,  एसडीएम के सी बोपचे ने बताया  प्रशासन केद्वारा
 मोवाड़ डोंगरिया में बावनथड़ी नदी के किनारे टीले पर रेशम विभाग के कर्मचारियों को निकालने के लिए राहत एवं बचाव अभियान प्रारंभ कर  गया है। और  अभी: महलगांव महाराष्ट्र की तरफ से 4 लोगो को सुरक्षित निकाला गया है।  ओर अब तक कुल 16 लोगो को बाहर निकाला गया । रेस्क्यू  अभियान कम्पलीट।

Tags:    

Similar News