जिले में कोरोना के 156 नए मरीज, इलाज जारी

हिंगोली जिले में कोरोना के 156 नए मरीज, इलाज जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-27 16:19 GMT
जिले में कोरोना के 156 नए मरीज, इलाज जारी

डिजिटल डेस्क, हिंगोली। जिले में कोरोना के 156 नए संक्रमित मरीज पाए गए। गुरुवार शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार नए मरीजो में रेपीड एंटीजन टेस्ट में 456 व्यक्तीयो की जांच करने पर मिले 11 मरीजो में बसमत परिसर में गिरगांव में 5, कलमनुरी परिसर में ढोलक्याची वाडी में 1, गिरगांव बसमत में 1, कलमनुरी में 1, सेनगांव परिसर में धानोरा में 1, गोरेगांव में 1, सेनगांव में 1 मरीज संक्रमित पाए गए। आरटीपीसीआर टेस्ट में 569 लोगों की जांच करने पर मिले 145 मरीजो में पलटन में 1, हिंगोली शहर में 3, लिंबाला में 1, एसआरपीएफ में 3, लासीना में 1, खटकाली बायपास में 1, सदर बाजार में 1, भोईपुरा में 1, गोविंद नगर में 1, वडद में 1, शिवाजी नगर में 1, महाविर नगर में 1, जिनमाता नगर में 1, रिसाला बाजार में 1, सावरकर नगर में 1, सिवील कोर्ट में 1, जिजामाता नगर में 1, बसमत परिसर में बसमत शहर में 28, बर्हीजी शाला में 1, जुम्मापेठ में 1, टाकलगांव में 1, आंबा में 5, जवला पांचाल में 1, खुडनापुर में 1, खांबाला में 1, सोमठाणा में 6, गिरगांव में 1, परजना में 2, पारडी में 1, डिग्रस में 1, पारडी खुर्द में 2, पांगराशिंद में 1, पिंपरी में 1, जुनोना में 2, कलमनुरी परिसर कलमनुरी में 4, पोतरा में 2, सिनगी में 1, असोला में 1, निमटोक में 1, गोगलवाडी में 1, सेनगांव परिसर में हाताला में 1, बाभुलगांव में 2, वलाना में 1, मल्हासपिंप्री में 1, गोरेगांव में 1, सेनगांव में 5, औेंढा परिसर में बाराशिव में 7, जवला बाजार में 13, कलंबा में 1, सुरेगांव में 1, गोजेगांव में 1, येली में 1, तलणी में 1, सालणा में 1, शिरड में 1, औंढा में 14, माथा में 4 मरीज संक्रमित पाए गए। 

51 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया, जिसमें जिला सरकारी अस्पताल के 23,  कलमुनरी कोरोना केअर सेंटर के 13, औंढा कोरोना केअर सेंटर के 11 एवं बसमत कोरोना केअर सेंटर के 14 मरीज शाामिल हैं। जिले में 27 जनवरी तक कुल 17 हजार, 768 कोरोना मरीज पाए गए हैं, जिसमें से 16 हजार, 372 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा वर्तमान में 998  मरीजो पर उपचार चल रहा है, 3 मरीजो की हालत नाजुक है, अब तक 398 मरीजो की मौत होने की जानकारी मिल चुकी है।

Tags:    

Similar News