मिस ब्रांड नमकीन बिक्री करने पर लगाया 1.55 लाख का जुर्माना।
अपर कलेक्टर न्यायालय का फैसला मिस ब्रांड नमकीन बिक्री करने पर लगाया 1.55 लाख का जुर्माना।
डिजिटल डेस्क, शहडोल। मिस ब्रांड की नमकीन बिक्री करते पाए जाने पर दो प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही करते हुए 1.55 लाख रुपए का अर्थदण्ड लगाया गया है। अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा को अमानत एवं मिसब्रांडेड खाद्य सामग्री विक्रय के प्रकरण खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा प्रस्तुत किए गए थे।
खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अधीन विधिवत कार्यवाही करते हुए नरेश ट्रेडिंग कंपनी किरण टॉकीज तिराहा वार्ड नंबर-20 पर मिसब्रांडेड महेश नवरंग नमकीन के विक्रय करने पाए जाने पर 75 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार जय श्रीराम किराना स्टोर सब्जी मंडी गंज रोड शहडोल में मिसब्रांडेड प्रिया नमकीन का विक्रय करने के कारण 80 हजार रुपए का अर्थदंड अधिरोपित किया है। खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा बीते अगस्त-सितंबर माह तथा इसके पूर्व के महीनों में निरीक्षण के दौरान मिस ब्रांड के उत्पाद बेचते पाया गया था।