मन्दसौर: नीट-2020 के लिये 14 हजार 322 परीक्षार्थियों को नि:शुल्क परिवहन द्वारा केन्द्रों तक पहुँचाया
मन्दसौर: नीट-2020 के लिये 14 हजार 322 परीक्षार्थियों को नि:शुल्क परिवहन द्वारा केन्द्रों तक पहुँचाया
डिजिटल डेस्क, मन्दसौर। मन्दसौर रविवार 13 सितम्बर को संभाग स्तर पर आयोजित नीट परीक्षा में शामिल होने वाले प्रदेश के 14 हजार 322 परीक्षार्थियों को शासन की ओर से नि:शुल्क परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराई गई। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के नीट के परीक्षार्थियों को कोविड संक्रमण के चलते केन्द्रों तक नि:शुल्क परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। घोषणा के क्रियान्वयन के अनुक्रम में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इंदर सिंह परमार द्वारा संभाग स्तर पर अभ्यर्थियों के लिये नि:शुल्क परिवहन व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया। जिन परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुँचने के लिये नि:शुल्क परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराई गई, उनमें भोपाल संभाग के 955, सागर संभाग के 1270, रीवा संभाग के 1665, शहडोल संभाग के 381, जबलपुर संभाग के 2724, नर्मदापुरम् संभाग के 1590, ग्वालियर संभाग के 976,, उज्जैन संभाग के 941 एवं इंदौर संभाग के 3,820 परीक्षार्थी शामिल हैं। नि:शुल्क परिवहन व्यवस्था परीक्षार्थियों के साथ उनके अभिभावकों के लिये भी उपलब्ध कराई गई। सभी जिलों में जन-प्रतिनिधि और स्थानीय प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों का उत्साहवर्धन कर शुभकामनाओं के साथ परीक्षा केन्द्र रवाना किया गया।