नाम वापसी के अंतिम दिन सभी निकायों से 113 दावेदारों ने नाम लिया वापस
412 उम्मीदवार चुनाव मैदान में नाम वापसी के अंतिम दिन सभी निकायों से 113 दावेदारों ने नाम लिया वापस
डिजिटल डेस्क,शहडोल। धनपुरी नगर पालिका के साथ ही नगर परिषद ब्यौहारी, बकहो और खांड़ में बुधवार को नाम वापसी के अंतिम दिन 113 पार्षद दावेदारों ने अपना नाम वापस लिया। इसमें धनपुरी और ब्यौहारी में 41-41 उम्मीदवारों के साथ ही बकहो में 15 और खांड़ में 16 उम्मीदवार शामिल हैं। इनके नाम वापसी के बाद अब चारो निकायों के 73 वार्ड में पार्षद पद के 412 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें धनपुरी के 28 वार्ड में 157, ब्यौहारी के 15 वार्ड में 91, खांड के 15 वार्ड में 70 और बकहो के 15 वार्ड में 94 उम्मीदवार शामिल हैं। नाम वापसी के अंतिम दिन भाजपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डैमेज कंट्रोल में जुटे रहे। कोशिश होती रही कि मैदान में उतरने वाले पार्षद प्रत्याशियों को किसी तरह से नाम वापसी के लिए मना लिया जाए, जिससे पार्टी प्रत्याशी का राह आसान हो सके।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर कमजोर प्रत्याशी उतारने के आरोप-
नगर परिषद खांड़ के कांग्रेस कार्यकर्ता संतोष त्रिपाठी ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के नाम लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी के शहडोल जिलाध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह ने टिकट वितरण में भाई भतीजावाद अपनाया। सतना जिले के नागरिक को खांड़ में टिकट दे दिया। पर्यवेक्षक द्वारा सुझाए गए नामों को भी दरकिनार कर दिया गया। इधर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने इन आरोंपो को सिरे से नकारते हुए कहा है कि पार्टी ने जिताउ उम्मीदवारों को टिकट दिया है।
धनपुरी में नहीं थम रहा भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा-
धनपुरी नगर पालिका में टिकट वितरण के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा थम नहीं रहा है। यहां वार्ड क्रमांक से भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता दीपक राय पत्नी संध्या राय के टिकट मांग रहे थे। फार्म भी भरवा दिया था। वार्ड क्रमांक नौ से सुरेश चतुर्वेदी ने बहू कुमुद चतुर्वेदी के लिए टिकट मांगा था। वार्ड क्रमांक 3 से तो भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हंसराज तनवर की टिकट गई। इसी वार्ड से भाजपा धनपुरी मंडल अध्यक्ष हेमंत सोनी की टिकट कट गई। वहीं वार्ड क्रमांक दो से टिकट मांग रही पूर्व नपाध्यक्ष विनिता जायसवाल को टिकट नहीं मिली। खासबात यह है कि इन लोगों ने नामांकन दाखिल किया था और पार्टी बुधवार को भी डैमेज कंट्रोल में जुटी रही।