11 केवी की तार टूटी, करंट लगने से बालक की दर्दनाक मौत

11 केवी की तार टूटी, करंट लगने से बालक की दर्दनाक मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-05 16:42 GMT
11 केवी की तार टूटी, करंट लगने से बालक की दर्दनाक मौत



-बरही थाना क्षेत्र के ग्राम देवरा में घटना से पसरा मातम
डिजिटल डेस्क बरही/कटनी। बरही थानंातर्गत ग्राम देवरा में बिजली का तार टूटने से करंट के संपर्क में आए 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जाम हो गई और सूचना थाने में दी गई। पुलिस ने पहुंचकर पंचनामा आदि की कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी अनुसार देवरा निवासी सतीश पिता मूलचंद केवट सोमवार की सुबह निस्तार के लिए घर के समीप स्थित खेत में गया था। यहां 11 केवी की विद्युत तार के संपर्क में आते ही उसके प्राण निकल गए। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि करंट प्रवाहित करती विद्युत तार पहले टूटी या बालक के निस्तार के समय टूटकर गिरी थी। मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि बालक का हाथ तार के संपर्क में था जिससे यह कयास लगाए जा रहे थे कि घटना के समय बालक ने तार को हाथ से पकड़ लिया होगा। इस घटना से जहां बालक के परिजनों में मातम का माहौल है तो वहीं लोगों में आक्रोश भी था। ग्रामीणों का कहना था कि मेंटीनेंस के नाम पर विद्युत विभाग आए दिन कटौती तो करता है लेकिन महज खानापूर्ति ही की जाती है। पोल से तार टूट कर गिरने और करंट लगने से बालक की मौत के बाद विभाग की लापरवाही भी खुल कर सामने आ गई है। वहीं जेई विकास त्रिपाठी का कहना था कि रात में तार टूटी है जिसकी जानकारी नहीं थी। संज्ञान में होता तो विद्युत सप्लाई बंद कर दी जाती। पुलिस ने मृतक का शव परीक्षण कराने उपरांत मर्ग प्रकरण दर्ज किया और लाश परिजनों के सुपुर्द कर दिया। गमगीन माहौल में बालक का अंतिम संस्कार हुआ।

Tags:    

Similar News