उम्मीदवारी: कैसरगंज से बृजभूषण शरण के बेटे करण और रायबरेली से दिनेश प्रताप को भाजपा से टिकट

  • उत्तरप्रदेश की दो सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा
  • कैसरगंज से बृजभूषण शरण के बेटे करण को टिकट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-02 15:49 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. भाजपा ने उत्तरप्रदेश की दो सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। प्रदेश की बहुचर्चित कैसरगंज सीट से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कट गया है।

पार्टी ने बृजभूषण शरण की जगह उनके बेटे करण भूषण को अपना प्रत्याशी बनाया है। इसी प्रकार हाई प्रोफाइल सीट रायबरेली सीट से दिनेश प्रताप सिंह भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार होंगे। बता दें कि महिला पहलवानों द्वारा दायर यौन उत्पीड़न मामले में फंसे डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के टिकट को लेकर पहले से सस्पेंस था।

माना जा रहा था कि वे कैसरगंज से फिर से चुनाव लड़ने पर अड़े थे। लेकिन भाजपा ने बीच का रास्ता निकालते हुए उनके बेटे करण भूषण को उम्मीदवार बना दिया है। उधर रायबरेली सीट पर पिछले लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी के मुकाबले हारे दिनेश प्रताप सिंह को भाजपा ने फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है।


Tags:    

Similar News