राज्य के आईटीआई में शुरू होंगे 75 वर्चुअल क्लासरूम

स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री करेंगे उद्धाटन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-12 14:08 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) में 75 वर्चुअल क्लासरूम शुरू होंगे। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे वर्चुअल क्लासरूम का उद्धाटन होगा। शनिवार को राज्य के कौशल्य, रोजगार, उद्यमिता व नवाचार विभाग के मंत्री मंगल प्रभात लोढा ने यह जानकारी दी। लोढा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में व्यवसाय शिक्षा व प्रशिक्षण निदेशालय के माध्यम से आईटीआई में 75 वर्चुअल क्लासरूम शुरू करने का फैसला लिया गया है। वर्चुअल क्लासरूम में इंटरैक्टिव पैनल, कम्प्यूटर सेवा और बेहतर बैठक व्यवस्था होगी। लोढ़ा ने बताया कि राज्य में कौशल्य विभाग के जरिए 419 सरकारी आईटीआई और 547 निजी आईटीआई चलाया जाता है। इसके जरिए युवाओं को रोजगारभिमुख कौशल्य विकास पर जोर दिया जा रहा है।

Tags:    

Similar News