महिला ने जाल में फंसाकर ऐंठे रुपए: अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर 1.80 लाख ऐंठे
धोखाधड़ी का मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, अमरावती। मोबाइल पर नए-नए नाम से रिक्वेस्ट भेजकर युवा पीढ़ी को जाल में फंसाया जा रहा है। जिसके बाद अश्लील तरीके से वीडियो कॉल कर ब्लैकमेलिंग किया जाता है। इसी तरह तिवसा के एक युवक को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर 1.80 लाख रुपए से ठगने का मामला सामने आया है। तिवसा थाना क्षेत्र के शेंदुला खुर्द निवासी आशीष निस्ताने को दो दिन पहले अनजान नंबर से फोन आया और तुमने लोन लिया है। उसे जल्द से जल्द भेज दो। लेकिन आशीष ने जब उस नंबर पर फोन किया तो कोई महिला बात कर रही थी। महिला ने वीडियो कॉल करने के लिए कहा तब आशीष ने वीडियो कॉल किया तो उसने आशीष की अश्लील फोटो निकाल ली। इसके बाद आशीष को ब्लैकमेल कर फोटो वायरल करने की धमकी दी। जिसके बदले आशीष से 1 लाख 80 हजार रुपए ऐंठ लिए। आशीष निस्ताने ने सोमवार को तिवसा थाने में जाकर शिकायत दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।