ससुरालवालों ने दामाद की गर्दन मरोड़कर की हत्या
चार नामजद, दो महीने बाद चिखलदरा थाने में मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, अमरावती। चिखलदरा के चुनखडी निवासी मजदूर हमेशा पत्नी के साथ झगड़ा कर मारपीट किया करता था। जिसे लेकर दो महीने पहले ससुर पक्ष के लोग महिला को मायके ले गए थे। दामाद फिर से जबरन पत्नी को घर ले गया। इस बात को लेकर ससुर पक्ष के लोगों ने दामाद के घर में घुसकर उसकी गर्दन मरोड़कर हत्या कर दी । मामले में पुलिस को गुमराह किया गया । दो माह बाद ठाेस सबूत मिलने के चलते चिखलदरा पुलिस ने आरोपी सोनाजी धिकार, केंडे धीकार, भाकलु धीकार और मातिंग धिकार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
चिखलदरा थाना क्षेत्र के चुनखडी निवासी संजू चन्नु जामुनकर मजदूरी का काम किया करता था। एक साल से पत्नी के साथ झगड़ा कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता था। महिला ने मायके में अपने घरवालों को इसकी शिकायत की। दो महीने पहले महिला के परिजनों ने दामाद संजू जामुनकर के घर से महिला को वापस मायके लेकर आए। लेकिन कुछ दिनों बाद संजू जामुनकर महिला को वापस घर आने के लिए धमकी देने लगा था। जिससे डर कर महिला ने अपने मायकेवालों को बिना बताए वापस संजू जामुनकर के पास चली गई। फिर से वही झगड़ा और मारपीट का मामला शुरू हुआ। तब 14 जून को महिला के मायके से सोमाजी धिकार, भाकुल धिकार, केंडे धिकार और मातिंग सेलुकर ने संजू जामुनकर के घर गए। जहां पर मामला इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने उनके दामाद संजू जामुनकर की गर्दन मरोड़ दी और उसकी मौत हो गई। कुछ दिनों तक मामला आकस्मिक बताकर पुलिस को गुमराह किया गया। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अंतिम अहवाल मिलने के बाद पुलिसवालों ने संजू की पत्नी और आरोपियों से पूछताछ की तब हत्या का सारा मामला सामने आया। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।