- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती के मंडी में 453 क्विंटल...
Amravati News: अमरावती के मंडी में 453 क्विंटल कपास की आवक, एमएसपी से कम दाम मिल रहे
- सोयाबीन का एमएसपी मूल्य 4 हजार 892 रुपए
- निजी व्यापारी को मजबूरीवश बेच रहे किसान
- सरकारी नीति कर रही परेशान
Amrawati News शहर के सीसीआई खरीदी केंद्रों पर कपास की 403 और निजी बाजार में 50 इस तरह कुल 453 क्विंटल कपास की आवक हुई। सफेद सोना कपास को सीसीआई की खरीदी केंद्र पर 7 हजार 421 से 7 हजार 521 रुपए भाव मिल रहा है। निजी खरीददार 7 हजार 150 से 7 हजार 250 रुपए प्रति क्विंटल दाम पर कपास खरीद रहे हैं। इसके अलावा 9 हजार 628 क्विंटल सोयाबीन की आवक हुई।
किसानों का पीला सोना सोयाबीन का एमएसपी मूल्य 4 हजार 892 रुपए है, लेकिन अमरावती मंडी में सोयाबीन को प्रति क्विंटल 4 हजार 50 से 4 हजार 250 रुपए दाम दिया जा रहा है। जिला विपणन कार्यालय द्वारा जिले में 9 स्थानों पर एमएसपी रेट पर सोयाबीन खरीदी केंद्र शुरू किये हैं। इससे किसानों को राहत मिली है। अधिकांश किसान अपना माल बेचने के लिए सरकारी खरीदी केंद्रों में पंजीयन करा रहे हैं।
सरकारी खरीदी प्रकिया में खाते में पैसे जमा होने में थोड़ा विलंब होता है। दस्तावेजी प्रकिया से भी गुजरना पड़ता है। इससे कई किसान अपना माल मंडी में नकद में बेचने को प्राथमिकता देते हैं। वर्तमान में कृषि उपज मंडी समेत सरकारी खरीदी केंद्रों में भी किसानों की भीड़ देखी जा सकती है। शहर के बाजार पर भी इसका अनुकूल असर पड़ा है। अपना माल बेचने के बाद किसान खरीददारी के लिए बाजारों का रुख करते भी दिखाई पड़ रहे हैं।
Created On :   29 Nov 2024 4:01 PM IST