अंतिम दिन केंद्र में विदर्भ: शिंदे ने कहा - हम काम से जवाब देंगे, विपक्ष के आरोपों का काम से जवाब दिया, समृद्धि महामार्ग पर खुलेंगे प्याज महाबैंक

  • 13 जगह प्याज महाबैंक
  • ओबीसी को छेड़े बगैर मराठा आरक्षण
  • बजट अधिवेशन में पुरानी पेंशन पर निर्णय

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-21 12:53 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष का विदर्भ के मुद्दे पर फोकस नहीं रहा। विपक्ष में आत्मविश्वास व एकवाक्यता की कमी दिखाई दी। विपक्ष हर दिन आरोप लगाते रहा आैर हम अपने काम से जवाब देते रहे। बेमौसम बारिश से पीड़ित किसानों को नियम बगल में रखकर मदद करने का दावा उन्होंने किया।

13 जगह प्याज महाबैंक

शीत सत्र की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री श्री शिंदे ने अस्थायी कैबिनेट हॉल में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि यह सर्वसामान्य लोगों की सरकार है। 17 नए विधेयक रखे गए, जिसमें से 10 विधेयक पास हुए। इसमें लोकायुक्त विधेयक भी शामिल है। पिछले डेढ़ साल में किसानों को 44 हजार करोड़ से ज्यादा की मदद करने का दावा किया। समृद्धि महामार्ग पर 13 जगह प्याज महाबैंक तैयार की जाएगी, जिसका लाभ किसानांे को होगा। विदर्भ में 29 सिंचाई प्रकल्पों का लाभ भी िकसानों को होगा। उन्होंने धान, कपास, सोयाबीन उत्पादक किसानों को भरपूर मदद देने का दावा करते हुए कहा कि दूध उत्पादक किसानों को भी अनुदान दिया गया है।

ओबीसी को छेड़े बगैर मराठा आरक्षण

उन्होंने दावा किया कि हमारी सरकार हर हाल में मराठा समाज को आरक्षण देगी। आेबीसी या अन्य वर्ग के आरक्षण में छेड़छाड़ किए बगैर मराठा समाज को आरक्षण दिया जाएगा। 1967 के पहले जिनके पास कुनबी का रिकार्ड है, उन्हें कुणबी जाति के प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। मराठा आरक्षण कोर्ट में नहीं टिकने का ठीकरा पिछली सरकार पर फोड़ा। मराठा नेता जरांगे पाटील को सरकार पर विश्वास रखना चाहिए। सरकार पूरी ईमानदारी से मराठा समाज के लिए युध्द स्तर पर काम कर रही है। मराठा व अन्य समाज को संयम रखने का आह्वान करते हुए गुजारिश की कि कोई भी आत्महत्या न करे।

बजट अधिवेशन में पुरानी पेंशन पर निर्णय

मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि पुरानी पेंशन को लेकर सरकार का रुख सकारात्मक है आैर बजट अधिवेशन में पुरानी पेंशन पर निर्णय लिया जाएगा। इस संबंध में गठित श्रीवास्तव कमेटी की रिपोर्ट मिल गई है।

सत्र बढ़ाने की तैयारी थी : पवार

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दावा किया कि शीत सत्र बढ़ाने की तैयारी थी, लेकिन विपक्ष ने अंतिम सप्ताह प्रस्ताव रखा, जिसके बाद सत्र नहीं बढ़ाया जा सकता। उन्होंने कहा कि कुछ अहम मुद्दों को लेकर दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री से मिलना है, लेकिन समय नहीं मिलने से अभी तक मुलाकात नहीं हो सकी है।

लगातार दो दिन उद्धव का दर्शन हुआ

उपमुख्यमंत्री देेवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का लगातार दो दिन दर्शन होना ही अधिवेशन की सफलता है। शीत सत्र में विपक्ष ने विदर्भ के संदर्भ में एक भी प्रस्ताव नहीं लाया। सत्तापक्ष ने विदर्भ के मुद्दे पर प्रस्ताव लाया। धान को बोनस जाहिर करने के साथ ही पीड़ित किसानों को काफी मदद इस सरकार द्वारा करने का दावा उन्होंने किया।

Similar News