Nagpur News: हुडकेश्वर-नरसाला की बुनियादी सुविधा से पोहरा नदी का पुर्नरूज्जीवन संभव- फडणवीस
- अमृत-2 योजना अंतर्गत मलनिस्सारण और गटरलाइन निर्माणकार्य का भूमिपूजन
- ड्रेनेज व्यवस्थापन होने से पर्यावरण के साथ ही नागरिकों के स्वास्थ्य को भी लाभ होगा
Nagpur News : महानगर के सीमावर्ती इलाकों समेत हुडकेश्वर - नरसाला भाग में पिछले 10 सालों में बड़े पैमाने पर नागरी बस्ती का विस्तार हुआ है। इन इलाकों में बुनियादी सुविधा, रास्ते, पेजयल आपूर्ति को देने का प्रयास किया गया है। जल्द ही नई सुविधाओं के साथ हुडकेश्वर-नरसाला क्षेत्र भी मुख्यधारा में शामिल हो जाएंगा। ऐसा विश्वास राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने व्यक्त किया।
उपमुख्यमंत्री फड़नवीस अमृत-2 योजना अंतर्गत कामठी विधानसभा क्षेत्र के हुडकेश्वर-नरसाला भाग में पैकेज 5 के 115 करोड़ 46 लाख रुपयों से ड्रेनेज और 35 करोड़ के सिमेंट रास्तों के भूमिपूजन में बोल रहे थे। कार्यक्रम में विधायक चंद्रशेखर बावनकुले, टेकचंद सावरकर, मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी, पूर्व विधायक सुधाकर कोहले, मनपा के अतिरिक्त आयुक्त अजय चारठाणकर, मनपा की मुख्य अभियंता लीना उपाध्ये, अधीक्षक अभियंता मनोज तालेवार समेत अन्य उपस्थित थे।
अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हुडकेश्वर, नरसाला परिसर में गटरलाइन प्रोजेक्ट बेहद आवश्सक है। सही रूप में ड्रेनेज व्यवस्थापन होने से पर्यावरण के साथ ही नागरिकों के स्वास्थ्य को भी लाभ होगा। परिसर में मलनिस्सारण व्यवस्था होने से प्रदूषित पोहरा नदी का भी पुर्नरूज्जीविकरण होगा। कार्यक्रम में विधायक चंद्रशेखर बावनकुले और टेकचंद सावरकर ने विकास कामों का ब्यौरा रखा। कार्यक्रम का प्रास्ताविक मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी ने किया।
ऐसा है प्रोजेक्ट
केंद्र सरकार से अनुदानित अमृत-2.0 योजना अंतर्गत महानगरपालिका से शहर के साऊथ सीवरेज जोन और हुडकेश्वर - नरसाला के लिए विकास और प्रक्रिया को पोहरा नदी प्रदूषण निर्मूलन प्रोजेक्ट (पोहरा नदी पोल्युशन एबेटमेंट प्रोजेक्ट) के साथ जोड़ा गया है। इस प्रस्तावित योजना के लिए केंद्र सरकार से 25 फीसदी, राज्य सरकार से 25 फीसदी और मनपा से 50 फीसदी निधि की सहभागिता है। पूरे प्रोजेक्ट के लिए 957.01 करोड़ के प्रस्ताव को प्रशासकीय मान्यता दी गई है। प्रोजेक्ट में हुडकेश्वर-नरसाला के लिए मलनिस्सारण संकलन और प्रक्रिया योजना में पैकेज 5 अंतर्गत कामों को प्रस्तावित किया गया है। इसके तहत नरसाला-हुडकेश्वर क्षेत्र में 200 एमएम की पुरानी सीवर लाईन बदल कर 1000 एमएम में तब्दील करने और नई लाइन बिछाने समेत 164.9 किमी क्षेत्र के लिए 155