संभलकर: कहीं जानलेवा न बन जाए आपकी पतंग - साल में 2 हजार पक्षी घायल, 18% पक्षियों की मौत

  • सालभर आते हैं घायल पक्षियों के मामले
  • गला बंद मफलर पहनिए, नायलॉन मांजे से बचिए
  • पतंगबाजों पर रहेगी नजर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-15 13:53 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने की धूम रहती है। इस दौरान लोग नायलॉन के मांजे का खूब इस्तेमाल करते हैं। पेंच लड़ाकर एक-दूसरे की पतंगें काटी जाती हैं। इन पतंगों में काफी मात्रा में मांजे भी होते हैं, जो पेड़, बड़े-बड़े टावर आदि में फंस जाते हैं। ये मांजे सालभर पक्षियों के लिए जानलेवा साबित होते हैं। वन विभाग के ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर की ओर से किए गए एक सर्वे के अनुसार वर्ष 2023 में नागपुर जिले में मांजे से 2 हजार के करीब पक्षियों को असहनीय दर्द मिला है, जिसमें कुछ इसे सह नहीं पाए और उनकी मृत्यु हो गई। बहुतांश पक्षियों का सेंटर में उपचार करने के बाद ठीक होने पर उन्हें मुक्त कर दिया गया। इन दिनों भी नॉयलान मांजे का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे आए दिन पक्षियों की मौत हो रही है। ऐसे में टीटीसी की ओर से नॉयलान मांजे का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की गई है।

जानलेवा साबित हो रही लापरवाही

नॉयलान मांजा से पतंग को महज इसलिए उड़ाया जाता है, ताकि पतंगबाजी में हर कोई बाजी मार सके। किसी की भी पतंग की डोर टूटे, उसके साथ ही इंसानों से लेकर पक्षियों के जीवन की डोर भी टूट रही है। सड़क पर गिरा मांजा या पेड़ों पर फंसे मांजे जानलेवा साबित हो रहे हैं। आसमान में कटने वाली पतंग पेड़ों पर जाकर अटक जाती है, जिसके बाद उसका मांजा डालियों में फंस जाता है। ऐसे में पक्षी इसमें फंस जाते हैं और उनकी दर्दनाक मौत हो रही है। उड़ती पतंगों के मांजे से भी टकराकर पक्षी घायल हो रहे हैं। टीटीसी के अनुसार एक साल में मांजे से कटने वाले नागपुर जिले में 2 हजार पक्षी हैं। इसमें केवल नागपुर में 230 पक्षियों की संख्या है, जिसमें 18 प्रतिशत पक्षियों की मौत हो गई है।

सालभर आते हैं घायल पक्षियों के मामले

वन विभाग की ओर से जख्मी वन्यजीवों के इलाज के लिए सेमिनरी हिल्स में टीटीसी है, जिसमें सालभर मांजे से कटने वाले पक्षी लाए जाते हैं। टीटीसी के कुंदन हाथे ने बताया कि नॉयलान मांजा पेड़ पर अटकने के बाद पानी या धूप से सड़ता नहीं है। यह साल भर इसी मजबूती के साथ पेड़ों में फंसा रहता है। ऐसे में सालभर इस मांजे से पक्षी घायल होते रहते हैं।

6 स्थानों पर पुलिस ने की छापेमारी, शहर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

शहर पुलिस ने संयुक्त रूप से 6 ठिकानों पर छापेमारी कर नायलॉन मांजा विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने इस बार कुछ आरोपियों को नायलॉन मांजा के साथ पतंग उड़ाते समय भी पकड़ा है।

आरोपी फरार : पुलिस के अनुसार अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट-5 ने विनोबाभावे नगर, गली नं. 10 निवासी कमलाकर विजय हेडाऊ के घर पर छापेमारी की। इस दौरान उसके घर से 5 नायलॉन मांजा की चकरियां व मोबाइल फोन सहित 26 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया गया। दूसरी कार्रवाई पारडी स्थित प्लाॅट नं. 68, सोनबाजी नगर, जुना पारडी नाका, विष्णु पुरे की दुकान पर कर रामबाबू प्रेमालाल नैकेले टिमकी, तीनखंबा, तहसील, नागपुर निवासी को गिरफ्तार किया। रामबाबू के फरार साथी अमित पौनिकर ईतवारी, खपरी मोहल्ला की खोजबीन शुरू है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से 28 चकरियां, मोबाइल फोन सहित 43 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया है।

पतंगबाजों पर रहेगी नजर

शहर में मकर संक्रांति की ‘ओ काट’ सुनाई देने के साथ ही पुलिस का गश्तीदल भी गश्त करते नजर आएगा। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने सभी थानेदारों को अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने के आदेश दिए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस परिमंडल के उपायुक्तों के विशेष दस्ते नायलॉन मांजा से पतंग उड़ाने वाले पतंगबाजों पर विशेष नजर रखने वाले हैं। खासकर मकानों की छतों पर पतंगबाजी करने वालों पर विशेष नजर होगी। नायलॉन मांजा से पतंग उड़ाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई किए जाने का आदेश दिया गया है। पुलिस की घरों की छतों पर विशेष नजर रहेगी।

गला बंद मफलर पहनिए, नायलॉन मांजे से बचिए

मकर संक्रांति के अवसर पर शहर में जमकर पतंगबाजी हो रही है। पंतग उड़ाने वाले नायलॉन मांजे का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं, जो इंसानों से लेकर पशु-पक्षियों के काफी घातक है। पुलिस प्रशासन नायलॉन मांजा पर कार्रवाई कर रहा है, फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में सावधानी ही नायलॉन मांजे से घायल होने से बचा सकती है। इसके लिए जरूरी है कि जागरूकता के साथ-साथ गले में मफलर, स्कार्फ बांधकर घर से निकलें, जिससे गला कटने से बच सकें। इस संबंध में समाजसेवी प्रकाश गोविंदवार ने बताया कि शहर में कहीं भी ठेले या दुकानों से मात्र कुछ रुपए खर्च कर गला बंद मफलर या स्कार्फ खरीद कर सावधानी बरती जा सकती है। इससे घायल होने से बचा जा सकता है।

इन पर की गई कार्रवाई

पांचपावली पुलिस ने गश्त के दौरान मिलिंद नगर, प्लाॅट नं. 57 में छापेमारी कर आरोपी विनेश गणेश राउत व राहुल खुदीराम करमकार को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों से 1 चकरी जब्त की गई। अंबाझरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यश जेराॅक्स सेंटर, नवीन फुटाला में छापेमारी की। इस दौरान आरोपी जानकी प्रसाद सूरजलाल गुप्ता को नायलॉन मांजा बेचते हुए पकड़ा। आरोपी से 5 चकरियां सहित करीब 5 हजार रुपए का माल जब्त किया। गोंडटोली तेलंगखेड़ी, कलीम कबाड़ी की दुकान पर छापेमारी कर अारोपी फईम सलीम बक्ष और अब्दुल कलीम अब्दुल जब्बार टिमकी, पनईपेठ, तहसील निवासी को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों से 10 चकरी नायलॉन मांजा, नकदी 7550 रुपए सहित करीब 42,550 रुपए का माल जब्त किया गया। इमामवाड़ा पुलिस ने रामबाग, कामगार भवन के पीछे छापेमारी कर आरोपी विक्रांत उर्फ पांडया संजय गायकवाड को गिरफ्तार किया।

आरोपी से 1 नायलॉन मांजा की चकरी जब्त की गई। कलमना पुलिस ने गश्त के दौरान 85, ओमनगर, शिवाजी चौक में छापेमारी कर आरोपी सुखबीर सिंह उर्फ विक्की दिलबाग सिंह राजपूत को नायलॉन मांजा से पतंग उड़ाते हुए पकड़ा। आरोपी से एक नायलॉन मांजा चकरी जब्त की गई। गणेशपेठ पुलिस ने जमनादास रोड, सदानंद मठा के पास गंजीपेठ में छापेमारी कर आरोपी मयंक संतोष यादव को नायलॉन मांजा से पतंग उड़ाते हुए पकड़ा। आरोपी से 3 बंडल नायलॉन मांजा जब्त किया गया। भालदारपुरा में छापेमारी कर पुलिस ने आरोपी शेख शाहरूख शेख को नायलॉन मांजा से पतंग उड़ाते हुए पकड़ा। आरोपी से 1 चकरी जब्त की गई। पुलिस उक्त कार्रवाई में 1 लाख 22 हजार 450 रुपए का माल जब्त किया है।


Tags:    

Similar News