राहत: त्योहारों पर चलाई जाएंगी 24 स्पेशल गाड़ियां

यात्रियों को मिलेगी सुविधा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-15 11:36 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नवरात्रि, दशहरा, दिवाली आदि त्योहारों के कारण रेल गाड़ियों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने अक्टूबर व नवंबर माह में 24 त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसमें छपरा-एलटीटी-सिवान वातानुकूलित साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष (12 सेवाएं) 22 एलएचबी कोच वाली ट्रेन है। यह गाड़ी 20 अक्टूबर से 24 नवंबर तक चलाई जाएगी। इसके अलावा गोरखपुर-महबूब नगर वातानुकूलित साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष (12 सेवाएं) 22 एलएचबी कोच के साथ चलाई जाएगी, जो नागपुर होकर जाएगी। ट्रेन नंबर 05303 वातानुकूलित विशेष 21 अक्टूबर से 25 नवंबर तक प्रति शनिवार को गोरखपुर से सुबह 8.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 7.30 बजे महबूबनगर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 05304 वातानुकूलित विशेष 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रति सोमवार को शाम 6 बजे महबूबनगर से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह 9 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

Tags:    

Similar News