ई-फसल पंजीयन : 3 से 9 सितंबर तक विशेष अभियान

किसानों से लाभ लेने का आह्वान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-31 09:49 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राजस्व विभाग की ओर से खरीफ सीजन के ई-फसल पंजीयन के लिए 3 से 9 सितंबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। सप्ताह अंतर्गत धामणगांव तहसील के सभी किसान बंधुओं ने खरीफ सीजन की फसलों का पंजीयन करने का आह्वान तहसीलदार प्रदीप शेलार ने किया है। राजस्व विभाग के ई-फसल निरीक्षण प्रकल्प 15 अगस्त 2021 से महाराष्ट्र में चलाया जा रहा है। प्रकल्प अंतर्गत ई-फसल निरीक्षण मोबाइल एप की सहायता से सभी खाताधारक किसानों ने पटवारी के पास न जाते हुए स्वयं मोबाइल पर सातबारह पर विविध फसलों का पंजीयन करना आसान हुआ है। खरीफ सीजन 2023 फसल निरीक्षण पंजीयन के लिए 2.0.11 यह अपडेट वर्जन गूगल स्टोर पर उपलब्ध कर दिया गया है। सभी खाताधारक किसानों को नए वर्जन को अपडेट करना आवश्यक है। ई-फसल निरीक्षण पूर्ण करने के लिए सभी मंडल अधिकारी व पटवारी किसानों के खेतों की मेढ़ पर जाकर निरीक्षण कर मार्गदर्शन करेंगे। साथ ही इस संदर्भ में महाविद्यालय, ग्रामपंचायत तत्सम शासकीय कार्यालयों में ई-फसल निरीक्षण प्रशिक्षण व प्रबोधन संदर्भ में कार्यक्रम लिए जाएंगे। इसके लिए सभी पटवारी, कृषि सहायक व ग्रामसेवक किसानों को ई-फसल निरीक्षण कर पंजीयन करने में मार्गदर्शन करेंगे। खरीफ सिजन के लिए विशेष अभियान के तहत किसानों ने अपने फसल का निरीक्षण कर पंजीयन करने का आह्वान तहसीलदार ने किया है।

Tags:    

Similar News