धमकी देना महंगा पड़ा: खापरखेड़ा के पूर्व थानेदार पर मामला दर्ज
कोराडी रोड पर शेरे पंजाब होटल के पास मुंढे की कार से हुई थी टक्कर
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कार से दोपहिया वाहन की टक्कर होने के बाद जख्मी दोपहिया वाहन चालक को पिस्तौल निकाल कर उसे गोली मारने की धमकी देने वाले खापरखेड़ा के पूर्व थानेदार प्रवीण मुंडे सहित तीन आरोपियों पर कोराडी थाने में विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूर्व थानेदार के अलावा इस मामले में पुलिस सिपाही शैलेश यादव और प्रदीप माने का समावेश है। कोराडी रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक को पिस्तौल की नोक पर धमकाने के प्रकरण में कोराडी पुलिस ने तीनों पुलिस वालों पर मामला दर्ज किया है।
तीनों ने शराब पी रखी थी
पुलिस सूत्रों के अनुसार खापरखेड़ा निवासी शुभम मनोहर वाहने (28) की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया। शुभम ने कोराडी पुलिस को बताया कि वह गत 13 जून 2023 की रात 11.45 बजे अपने दोपहिया वाहन से घर जा रहा था। कोराडी रोड पर शेरे पंजाब होटल के पास मुंढे की कार से टक्कर हो गई। शुभम जख्मी हो गया। मुंढे कार से बाहर निकलकर उस पर पिस्तौल तानते हुए गोली मारने की धमकी देने लगे। सिपाही शैलेष ने बताया कि मुंढे खापरखेड़ा के थानेदार हैं। घटनास्थल पर नागरिक जमा हो गए। नागरिकों के साथ मुंढे की बहस होने पर उन्होंने उन पर भी पिस्तौल तान दी। कार में सवार तीनों ने शराब पी रखी थी। शुभम के भाई उसे उपचार के लिए कामठी के निजी अस्पताल ले गए तो शैलेष भी साथ गया। उसने शुभम के भाइयों को गांजा तस्करी के मामले में फंसाने की धमकी देते हुए पुलिस थाने में शिकायत नहीं करने की सलाह दी। डर के मारे शुभम ने कामठी पुलिस को दिए गए बयान में असलियत नहीं बताई और गाड़ी से गिरने की जानकारी दी। इसके बाद भी उसे परेशान किया जा रहा था।