धोखाधड़ी: मोदी पेंशन के नाम महिला ने ही बुजुर्ग महिला को ठगा
- 6 तोला सोने का दागीना लेकर हुई फरार
- महिला ठग की बोल बचन गैंग जैसी मोडस ऑपरेंडी
- विधवा पेंशन दिलाने का दिया था लालच
डिजिटल डेस्क, मुंबई, अखिलेश तिवारी। मोदी विधवा पेंशन दिलाने के नाम पर एक बुजुर्ग महिला सरेआम ठग ली गई। इसमें पीड़िता का 6 तोला सोना लेकर ठग महिला फरार हो गई है। यह घटना शहर के गुलाल वाड़ी की है। ठग महिला ने बुजुर्ग महिला को मोदी विधवा पेंशन में 35 हजार रुपए दिलाने का झांसा दिया था। इस ठगी में उपयोग की गई मोडस ऑपरेंडी बोल बचन गैंग जैसी है, जो बातें बनाकर लोगों को ठगते हैं।
मीठी-मीठी बातें, लालच के चक्कर में दक्षिण मुंबई की 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला ठग ली गई। बुजुर्ग घर से कुछ काम से निकली थीं, गुलाल वाड़ी चौराहे पर एक पैंतीस वर्ष की महिला पास आई। उसने पूछा मां जी, आपको मोदी जी की तरफ से दी जानेवाली बुजुर्ग या विधवा पेंशन मिलती है? जिस पर बुजुर्ग पीड़िता ने नकार दिया। तब अज्ञात महिला ने बुजुर्ग को अपने बोल-बचन से झांसे में लेना शुरू किया।
ये है घटना
ठग महिला 16 नवंबर को दोपहर के 12.30 बजे बुजुर्ग महिला को मिली थी। उसने बताया कि वह मोदी विधवा पेंशन के कार्यालय में काम करती है और बुजुर्ग को 35 हजार रुपए दिला देगी। इसका फॉर्म भरने के लिए कार्यालय में चलना होगा। उसने एक टैक्सी रुकाई और बुजुर्ग को अंधेरी लाई, वहां उसने कहा कि मां जी अपना गहना निकालकर रख लें, नहीं तो पेंशन नहीं मिलेगी।
...और फिर लौटी ही नहीं
ठग महिला ने अंधेरी में टैक्सी छोड़कर बुजुर्ग को रिक्शा में बैठाकर समता नगर लाई, वहां रिक्शा छोड़ा और पोटली देकर बुजुर्ग को इंतजार करने के लिए खड़ा कर दिया। ठग यह कहकर निकली कि पेंशन का फार्म लेकर वह आ रही है। इसके बाद वह लौटी ही नहीं। बुजुर्ग ने जब गहने की पोटली देखी तो उसमें कुछ नहीं था। इसके बाद नजदीकी पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ।