लक्ष्य: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर उद्धव ने की आपात बैठक
- उद्धव की आपात बैठक
- लोकसभा चुनाव की तैयारियां
- दिवाली के बाद राज्य का दौरा करेंगे उद्धव और आदित्य
डिजिटल डेस्क, मुंबई. शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को मातोश्री पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की आपात बैठक बुलाई जिसमें करीब 2 घंटे तक लोकसभा चुनाव की तैयारियों और राज्य के राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा हुई। ठाकरे ने सभी नेताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के लिए कहा है। ठाकरे ने कहा कि वह खुद बहुत जल्द राज्य का दौरा करेंगे। बैठक में शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय राऊत, विनायक राऊत, अनिल देसाई, अरविंद सावंत, विधायक अनिल परब और सुभाष देसाई मौजूद रहे।
ठाकरे ने बैठक में मौजूद वरिष्ठ नेताओं से कहा कि दिवाली के बाद वह खुद और आदित्य ठाकरे राज्य का दौरा करेंगे। राज्य की जनता को मौजूदा हालातों से भी रूबरू कराया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि उद्धव ठाकरे दौरे की शुरुआत जालना से कर सकते हैं, क्योंकि मराठा आरक्षण को लेकर जालना चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
सड़कों के कंक्रीटीकरण में हो रहा है भ्रष्टाचार- आदित्य ठाकरे
शिवसेना (उद्धव) विधायक एवं पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने एक बार फिर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। आदित्य ने कहा कि मुंबई की सड़कों के कंक्रीटीकरण के काम में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले उन्होंने ठेकों में भ्रष्टाचार के सवाल उठाए थे और उसके कुछ घंटे बाद ही मनपा ने ठेकेदार के साथ करार रद्द कर दिया। आदित्य ठाकरे ने कहा कि ठेकेदार से करार रद्द होने से साफ हो गया है कि कि मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल मुख्यमंत्री के ठेकेदार मित्र से समझौता नहीं करना चाहते हैं। दरअसल मनपा ने सड़कों के कंक्रीटीकरण का एक ठेका 1 हजार 687 करोड रुपए में दिया था लेकिन समय पर काम शुरू नहीं होने के चलते मनपा ने रद्द कर दिया।