बड़ी तैयारी: मुंबई की सड़कों पर धूल पर अंकुश लगाने के लिए 1000 पानी के टैंकरों से होगा छिड़काव- एकनाथ शिंदे

  • राज्य में कृत्रिम बारिश की फिलहाल जरुरत नहीं
  • मुंबई की सड़कों पर धूल पर अंकुश लगाने की कवायद
  • 1000 पानी के टैंकरों से होगा छिड़काव

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-09 16:07 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. राज्य में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को राज्य के सभी जिलाधिकारी, महापालिका आयुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और दूसरे अधिकारियों की बैठक बुलाई जिसमें प्रदूषण मुक्त महाराष्ट्र को लेकर जरुरी दिशा निर्देश दिए। शिंदे ने मुंबई की सड़कों पर धूल पर अंकुश लगाने के लिए एक हजार टैंकरों से पानी का छिड़काव करने का आदेश दिया है। इसके अलावा शहर में एंटी स्मोक गन और स्प्रिंगलर का भी इस्तेमाल बढ़ाने को कहा है।

मुख्यमंत्री शिंदे के सरकारी आवास वर्षा पर हुई इस बैठक में खास तौर पर मुंबई में हवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए उठाए गए उपायों को प्रभावित ढंग से अमल में लाने के लिए मुंबई मनपा के साथ-साथ राज्य सरकार की विभिन्न प्रणालियों को मिलकर काम करने को कहा है। शिंदे ने प्रदूषण को रोकने के लिए इस अभियान में आम नागरिकों को शामिल कर एक जन आंदोलन करने को भी कहा है।

मुंबई में विभिन्न स्थानों पर चल रहे निर्माण और विकास परियोजनाओं के कारण धूल फैलने से रोकने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव कर उन्हें साफ करने के भी आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही एक हजार पानी के टैंकरों से सड़कों की धुलाई के लिए भी कहा गया है। निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी और मलवा ले जाने वाले वाहनों को उसे ढककर ले जाने को कहा है। उन्होंने कहा कि अगर वाहनों ने इस आदेश का पालन नहीं किया तो परिवहन विभाग ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करेगा।

कृत्रिम बारिश की अभी जरुरत नहीं- शिंदे

मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि महानगरों के साथ-साथ छोटे शहरों में वृक्षारोपण की पहल करनी चाहिए। इसके अलावा वायु प्रदूषण पर भी नियंत्रण करने की आवश्यकता है। मुंबई में धूल प्रदूषण को कम करने के लिए क्लाउड सीडिंग का प्रयोग करने का भी निर्देश दिया है। प्रदेश में प्रदूषण नियंत्रण उपायों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक करने को भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में दिल्ली की तर्ज पर फिलहाल कृत्रिम बारिश की आवश्यकता नहीं है।

Tags:    

Similar News