2024 के चुनाव: कांग्रेस के नेतृत्व में शिवसेना (उद्धव) लड़ेगी चुनाव, इंडिया गठबंधन के नेतृत्व पर समर्थन
- राऊत का राग राहुल के साथ
- पीएम के बयानों पर किया पलटवार
- इंडिया गठबंधन के नेतृत्व पर समर्थन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विपक्ष के इंडिया गठबंधन में साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद के चेहरे को लेकर कोई आम सहमति नहीं बनी है लेकिन शिवसेना (उद्धव) के सांसद संजय राऊत ने कहा कि इंडिया गठबंधन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में अगला लोकसभा चुनाव लड़ेगा और जीतेगा। राऊत ने दावा करते हुए कहा कि राहुल ही देश का नेतृत्व करेंगे। बुधवार को राऊत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राहुल को इशारों में मूर्खों का सरदार कहने वाले बयान पर पलटवार किया। राऊत ने कहा कि राहुल को मूर्खों का सरदार कहने वाले प्रधानमंत्री ने देश की राजनीतिक हवा को पहचान लिया है। मध्यप्रदेश और राजस्थान सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार होने वाली है। प्रधानमंत्री के मन में राहुल को लेकर भय है। 56 इंच के छाती वाले प्रधानमंत्री राहुल से डरते हैं। इसलिए उन्हें जब-तब राहुल ही नजर आते हैं। राऊत ने कहा कि यदि कोई अपने आप को ज्यादा ज्ञानी और समझदार मानता है तो यह उसकी सोच है। देश ने नोटबंदी, महंगाई, बेरोजगारी सहित कई मुद्दों पर उनके ज्ञान को देख लिया है। राऊत ने कहा कि भाजपा ने दस साल पहले कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया था, लेकिन कांग्रेस राज्यों के चुनाव में मजबूत होती जा रही है। जबकि भाजपा दक्षिण सहित कई राज्यों में सिकुड़ती जा रही है।
राज्यव्यापी दौरा करेंगे उद्धव
शिवसेना (उद्धव) के पक्ष प्रमुख तथा पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे दीपावली खत्म होने के बाद राज्य व्यापी दौरा करेंगे। शिवसेना (उद्धव) के सांसद संजय राऊत ने यह जानकारी दी। राऊत ने बताया कि अगले दो से तीन दिनों में उद्धव के दौरे की घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को विभागवार दौरे की जिम्मेदारी दी जाएगी।