विधानसभा चुनाव की रणनीति: सोनिया गांधी से मिले शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे, सियासी समीकरणों पर हुई बातचीत

  • दो महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं
  • शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे की सोनिया गांधी से मुलाकात
  • सियासी समीकरणों पर बात

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-09 09:15 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. महाराष्ट्र में दो महीने बाद विधानसभा चुनाव होने है और इसको लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। इस बीच शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मंगलवार से दिल्ली दौरे पर हैं और इंडिया गठबंधन के बडे नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इस कड़ी में उन्होंने गुरुवार को सुनीता केजरीवाल से और 10, जनपथ जाकर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान विभिन्न राजनीतिक समीकरणों पर बातचीत हुई। वह उपराष्ट्रपति धनखड़ और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल से भी मिले।

उद्धव ठाकरे ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले में वकील कपिल सिब्बल से भी भेंट की। इसके बाद उद्धव ने शराब घोटाले से जुड़े मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर जाकर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की। इस दौरान उद्धव के साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे और शिवेसना नेता संजय राऊत मौजूद थे। वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा भी मौजूद रहे। इस मुलाकात के बाद आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि जो हालात इस समय चल रहे हैं और जो तानाशाही है, इन सारे बिंदुओं पर चर्चा हुई। विपक्ष के खिलाफ ईडी-सीबीआई सरकार का ऐसा हथियार है जिससे हम लोगों की आवाज को दबाना चाहते हैं, लेकिन हम सब मिलकर सरकार से लड़ेंगे।

इसमें जो मुश्किलें आ रही हैं उसमें हम लोग एक दूसरे के साथ हैं। यह विश्वास उद्धव जी ने सुनीता केजरीवाल जी और उनके परिवार को दिया है। इस मुलाकात की जानकारी आदित्य ठाकरे ने एक्स पर शेयर की। ‘...उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की। हम उन ताकतों के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं जो भारत के ताने-बाने को नष्ट करना चाहती हैं। केंद्रीय एजेंसियां अरविंद केजरीवाल को निशाना बना रही हैं क्योंकि भाजपा को उनसे डर है। संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमारी लड़ाई जारी है।’ केजरीवाल की आप और ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) की घटक है।


Tags:    

Similar News