उद्धव-शिंदे विवादास्पद बयान मामला: शिंदे ने कहा - उद्धव शिवसेना प्रमुख बालासाहेब की शिक्षाओं और संस्कृति को भूले
- शिंदे का उद्धव पर आरोप
- बालासाहेब की शिक्षाओं और संस्कृति को भूले
- उद्धव-शिंदे विवादास्पद बयान मामला
- मुख्यमंत्री बड़े मन वाले हैं इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की- दीपक केसरकर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर दिए विवादास्पद बयान पर राजनीति जारी है। बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिंदे ने ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं अपना काम करता हूं और एक सरकार के प्रमुख के तौर पर मैं नागरिकों के हित में फैसला लेने के काम करता आया हूं। शिंदे ने कहा कि उद्धव शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की शिक्षाओं और संस्कृति को भूल गए हैं। उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसकने लगी है। यही कारण है कि वह निम्न स्तर की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह हमारी संस्कृति में नहीं है। राज्य के लोग समझदार हैं।
शिंदे ने ठाकरे को घेरते हुए कहा कि जो लोग घर बैठकर फेसबुक लाइव पर काम कर रहे थे, क्या वह मेरे जैसे मुख्यमंत्री को कुछ सिखा सकते हैं? राज्य के लोग समझदार हैं। खुद राकांपा अध्यक्ष शरद पवार अपनी किताब में उद्धव ठाकरे के कामकाज के बारे में सवाल उठा चुके हैं। इसलिए मैं इस बारे में और अधिक बात नहीं करना चाहता। राज्य के शिक्षा मंत्री और शिवसेना (शिंदे) नेता दीपक केसरकर ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बड़े मन वाले हैं। इसलिए उन्होंने ठाकरे के बयान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। केसरकर ने कहा कि इस तरह का बयान राज्य की संस्कृति के खिलाफ है। गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को एकनाथ शिंदे पर हमला करते हुए उन्हें नालायक बताया था। जिसकी भाजपा और शिंदे गुट ने आलोचना की थी।