योजना: 965 करोड़ रुपए फसल बीमा की अग्रिम राशि वितरित
- फसल बीमा
- अग्रिम राशि वितरित
- 965 करोड़ रुपए फसल बीमा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अग्रिम राशि के रूप में किसानों 965 करोड़ रुपए वितरित कर दी गई है। मंत्रिमंडल की बैठक में कृषि विभाग ने यह जानकारी दी। कृषि विभाग ने बताया कि अभी तक 47 लाख 63 हजार नुकसान भरपाई के आवेदनों को मंजूरी मिली है। इसके तहत कुल 1 हजार 954 करोड़ रुपए का वितरण किया जाना है। कृषि विभाग ने बताया कि राज्य के बीड़, बुलढाणा, वाशिम, नंदूरबार, धुलिया, नाशिक, अहमदनगर, पुणे और अमरावती को मिलाकर कुल 9 जिलों में बीमा कंपनियों की आपत्ति पर सुनवाई शुरू है।
मिट्टी में नमी की कमी के कारण बुआई धीमी
राज्य में रबी फसलों की 58 लाख 76 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई होती है। लेकिन मिट्टी में नमी होने के कारण लगभग 13 लाख 50 हेक्टेयर क्षेत्र में ही बुवाई हुई है। जबकि पिछले साल अभी तक 15 लाख 11 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी की बुवाई हुई थी। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कृषि विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई। फिलहाल राज्य में ज्वार की 45 प्रतिशत और चने की 26 प्रतिशत बुवाई हुई है।