शिवाजी पार्क मैदान: वीबीए की रैली में राहुल गांधी को आमंत्रित करेंगे प्रकाश आंबेडकर

  • 25 नवंबर को दादर के शिवाजी पार्क मैदान में होगा आयोजन
  • राहुल गांधी को आमंत्रित करेंगे प्रकाश आंबेडकर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-20 16:28 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) की ओर से 25 नवंबर को संविधान सम्मान महासभा का आयोजन दादर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क मैदान पर आयोजित किया जाएगा। इस रैली के लिए वीबीए ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को आमंत्रित करने का फैसला लिया है। सोमवार को वीबीए के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने यह जानकारी दी। पत्रकारों से बातचीत में आंबेडकर ने दावा करते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस संविधान बदलने की बात कर रही है। भाजपा अपने वर्चस्व की व्यवस्था लागू करना चाहती है। इसलिए वीबीए ने वर्तमान संविधान को बचाने के लिए उसके सम्मान में रैली का आयोजन किया है। रैली में मौजूदा संविधान को कायम रखने की मांग की जाएगी। यह एक वैचारिक रैली है। इसलिए इसमें राहुल को भी आमंत्रित करने का फैसला लिया गया है। आंबेडकर ने कहा कि रैली में शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे भी शामिल होंगे। आंबेडकर ने कहा कि पार्टी विचार करने के बाद महाविकास आघाड़ी के दूसरे नेताओं को भी रैली में बुलाने का फैसला कर सकती है। आंबेडकर ने कहा कि 25 नवंबर 1949 को भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने संविधान सभा की ओर से संविधान को समर्पित किया था। उन्होंने कहा था कि देश में यदि जाति और धर्म की राजनीति दोबारा शुरू होगी तो आजादी खतरे में आ जाएगी। मैं मानता हूं कि भाजपा और आरएसएस ने देश में जाति और धर्म की राजनीति शुरू की है। यह देश के लिए एक खतरे की घंटी है।

Tags:    

Similar News