निशाना: पंचायत चुनाव के नतीजों ने बताया कि असली राकांपा कौन - तटकरे
- सुप्रिया सुले का नाम लिए बिना उनकी टिप्पणी पर किया पलटवार
- तटकरे का निशाना
- पंचायत चुनाव के नतीजों ने बताया कि असली राकांपा कौन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. महाराष्ट्र राकांपा (अजित गुट) के अध्यक्ष और सांसद सुनील तटकरे ने महाराष्ट्र के ग्राम पंचायत चुनावों में महायुति के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में भाजपा के बाद राकांपा (अजित गुट) का दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने का संदेश साफ है कि राज्य के लोगों ने यह बता दिया कि असली राकांपा कौन है? गुरूवार को न्यू महाराष्ट्र सदन में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए श्री तटकरे ने कहा कि लोगों ने राज्य के विकास को ध्यान में रखते हुए भाजपा नीत राजग के साथ जाने के उनके पार्टी प्रमुख के फैसले पर सकारात्मक मुहर भी लगा दी है। सांसद तटकरे राकांपा के भीतर टूट को लेकर चुनाव आयोग में होने वाली सुनवाई में भाग लेने के लिए आज दिल्ली में थे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी विदर्भ, उत्तरी महाराष्ट्र, पश्चिमी महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और कोंकण क्षेत्रों के शेष जिलों में जनसंपर्क अभियान फिर से शुरू करेगी।
राकांपा सांसद (शरद पवार गुट) सुप्रिया सुले द्वारा हाल ही में उनके नाम का संकेत देने वाली टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए राज्य राकांपा प्रमुख ने कहा कि मामला उनके लिए खत्म हो चुका है। सुप्रिया सुले द्वारा उन्हें ‘वह व्यक्ति’ कहे जाने का जिक्र करते हुए सांसद ने कहा कि शायद वह हताशा के कारण उनके बारे में ऐसा उल्लेख कर रही थीं। उन्होंने कहा कि पूरा राज्य जानता है कि तटकरे कौन है? शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राऊत द्वारा अजित पवार की बीमारी को राजनीतिक बीमारी बताए जाने पर तटकरे ने कहा कि कोरोना के दौरान राऊत की पार्टी के प्रमुख और महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की बीमारी पर भी सवाल उठाया जा सकता है।