दीपावली: राज्य में धान खरीदी 31 जनवरी तक होगी, एसटी कर्मचारियों को मिलेगा 6,000 रुपए दिवाली बोनस

  • धान खरीदी 31 जनवरी तक होगी
  • एसटी कर्मचारियों को मिलेगा 6,000 रुपए दिवाली बोनस

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-09 16:43 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. राज्य में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 31 जनवरी 2024 तक धान खरीदा जाएगा। गुरूवार को राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति तथा ग्राहक संरक्षण विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई। सरकार की ओर जारी शासनादेश में विभिन्न फसलों की एमएसपी को घोषित किया गया है। इसके अनुसार एमएसपी पर धान की खरीदी के लिए 9 नवंबर से 31 दिसंबर की अवधि तय की गई है। जबकि ज्वार, बाजरा, मका और रागी की खरीदी 1 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच होगी। किसानों से साधारण (एफएक्यू) धान 2183 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर खरीदा जाएगा। जबकि अ दर्जे के धान के लिए प्रति क्विंटल 2203 रुपए दिए जाएंगे। वहीं ज्वार (संकरीत) के लिए 3180 रुपए, ज्वार (मालदांडी) के लिए 3225, बाजरा के लिए 2500 रुपए, मका के लिए 2090 और रागी के लिए 3846 रुपए एमएसपी तय की गई है।

एसटी कर्मचारियों को मिलेगा 6,000 रुपए दिवाली बोनस

राज्य सड़क परिवहन महामंडल (एसटी) के कर्मचारियों और अधिकारियों को दीपावली के मौके पर छह हजार रुपए सानुग्रह अनुदान (बोनस) दिया जाएगा। प्रदेश के उद्योग मंत्री उदय सामंत की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। गुरुवार को सेवा शक्ति संघर्ष एस.टी कर्मचारी संघ की ओर से शुरू बेमियादी अनशन सहित विभिन्न मांगों को लेकर बैठक हुई। इसमें भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर और रयत क्रांति संगठन के अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक सदाभाऊ खोत, एसटी महामंडल के उपाध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक शेखर चन्ने मौजूद थे। बैठक में सरकार की ओर से विभिन्न मांगों पर फैसला लिए जाने के बाद एस.टी कर्मचारी संघ ने अनशन को स्थगित करने का फैसला लिया। पूर्व विधायक खोत ने बताया कि एस.टी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार मानदेय देने, घर किराया भत्ता, महंगाई भत्ता, वेतन बढ़ोतरी दर के अनुसार बकाये के बारे में 30 नवंबर से पहले फैसला लेने का आश्वासन दिया गया है।

Tags:    

Similar News