जन सन्मान यात्रा: अणुशक्तिनगर विधानसभा क्षेत्र में उपमुख्यमंत्री अजित के साथ मंच साझा करेंगे मलिक

  • पहुंचेगी राकांपा (अजित) की जन सन्मान यात्रा
  • अजित के साथ मंच साझा करेंगे मलिक

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-18 16:33 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ प्रदेश के पूर्व मंत्री तथा नवाब मलिक सोमवार को मंच साझा करेंगे। राकांपा (अविभाजित) में हुई टूट के बाद यह पहला मौका होगा, जब मलिक सार्वजनिक रूप से अजित के साथ नजर आएंगे। इससे यह तय माना जा रहा है कि मलिक आगामी विधानसभा चुनाव राकांपा (अजित) के टिकट पर लड़ेंगे। रक्षाबंधन के मौके पर राकांपा (अजित) की ओर से आयोजित जन सन्मान यात्रा अणुशक्तिनगर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेगी। चेंबूर स्थित देवनार बस डिपो के पास सायन-ट्रॉम्बे रोड पर स्थित चंदन लॉन में कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें उपमुख्यमंत्री नागरिकों के संवाद साधेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री मेरी लाड़ली बहन के बारे में जनजागृति करेंगे। अजित के साथ मलिक के मंच साझा करने को लेकर सत्तारूढ़ महायुति में राजनीति गरमा सकती है। क्योंकि दिसंबर 2023 में विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन के दौरान मलिक विधानसभा सदन में राकांपा (अजित) के विधायकों के साथ बैठे नजर आए थे।

जिस पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अजित को पत्र लिखकर कड़ा विरोध जताया था। इससे राकांपा (अजित) असहज हो गई थी। हालांकि इसके बाद भी विधानमंडल के अधिवेशन के दौरान मलिक सदन में नजर आए। लेकिन सार्वजनिक रूप से मलिक राकांपा (अजित) के मंचों पर नहीं दिखाई दिए थे। इससे पहले पूर्व की महाविकास आघाड़ी सरकार के समय तत्कालीन कैबिनेट मंत्री मलिक को दाऊद इब्राहिम के साथ जमीन सौदे का आरोप में जेल में जाना पड़ा था। फिर राज्य में सरकार बदलने के बाद जब उपमुख्यमंत्री अजित शिंदे सरकार में शामिल हुए थे, उसके बाद मलिक को जमानत मिली थी।


Tags:    

Similar News