किशोरी पेडणेकर जांच एजेंसी की रडार पर

  • जांच एजेंसी की रडार किशोरी पेडणेकर
  • दवाइयों की खरीदारी में हुए भ्रष्टाचार मामला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-23 15:36 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोविड के दौरान जंबो सेंटर बनाने और मेडिकल उपरकरण से लेकर दवाइयों की खरीदारी में हुए भ्रष्टाचार मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर से भी पूछताछ कर सकती है। पेडणेकर जब मेयर थीं, उसी समय यह कोविड घोटाला हुआ था। किसी कंपनी को जब ठेका दिया जाता है, तो उस टेंडर प्रक्रिया में महापौर की भी अहम भूमिका होती है। इसलिए जांच एजेंसी किशोरी पेडणेकर का भी बयान दर्ज कर सकती है।

इस मामले में ईडी ने आईएएस संजीव जायसवाल को पहले ही समन किया था, लेकिन जायसवाल जांच एजेंसियों के समक्ष गुरुवार को हाजिर नहीं हुए। उन्होंने एजेंसी से चार दिन की मोहलत मांगी है। उधर, आदित्य ठाकरे के करीबी और युवा सेना के सचिव सूरज चव्हाण भी ईडी के रडार पर हैं। सूरज को एजेंसी ने 26 जून को समन भेजकर उपस्थित रहने को कहा है। आगे चलकर इस मामले में डॉ. हरिदास राठौड़ ,रमाकांत बिरादर का भी बयान दर्ज किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News