दावा: महाविकास आघाड़ी में लोकसभा की सीटों के बंटवारे का फार्मूला तय अभी नहीं

  • प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने किया दावा
  • लोकसभा की सीटों के बंटवारे का फार्मूला तय अभी नहीं

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-15 16:03 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश कांग्रेस ने दावा किया है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए महाविकास आघाड़ी में सीटों के बंटवारे पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। कांग्रेस ने महाविकास आघाड़ी के सीटों के बंटवारे संबंधी मीडिया की रिपोर्ट को खारिज किया है। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा कि महाविकास आघाड़ी के बीच महाराष्ट्र की लोकसभा की 48 सीटों के बंटावरे को लेकर अभी तक कोई चर्चा शुरू ही नहीं हुई है। इसलिए महाविकास आघाड़ी के बीच सीटों के बंटवारे का फार्मूला तय होने संबंधी खबरों में कोई तथ्य नहीं है। लोंढे ने कहा कि मध्यप्रदेश और राजस्थान सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन के समन्वय समिति की बैठक होगी। जिसमें लोकसभा के सीटों के बंटवारे पर चर्चा होगी। फिर इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेतृत्व के सहमति के बाद सीटों के बंटवारे की अधिकृत घोषणा होगी।

इससे पहले मंगलवार को खबरें आई थी कि महाविकास आघाड़ी में 44 सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है। जबकि 4 सीटों पर सहमति बनाने का प्रयास चल रहा है। इस बीच शिवसेना (उद्धव) के सांसद विनायक राऊत ने कहा कि महाविकास आघाड़ी के तीनों दलों में सहमति के बाद ही सीट बंटवारे की घोषणा की जाएगी। महाविकास आघाड़ी के तीनों दलों के पास वर्तमान की सीटें कायम रहेंगी। लेकिन यदि किसी सीट पर मजबूत उम्मीदवार होंगे तो महाविकास आघाड़ी के सहयोगी दल आपस में सीटों की अदला-बदली करेंगे। राऊत ने कहा कि हमें विश्वास है कि वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर अकोला लोकसभा सीट पर जीत जाएंगे। इसलिए हम लोगों ने अकोला सीट आंबेडकर के लिए छोड़ने का विचार किया है। जबकि कोल्हापुर की हातकणंगले लोकसभा सीट पर समर्थन के बारे में शिवसेना (उद्धव) के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे अंतिम फैसला करेंगे। दूसरी ओर वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के प्रवक्ता प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ ने पार्टी को केवल एक सीट छोड़ने को लेकर नाराजगी जताई है।

सिद्धार्थ ने कहा कि हम लोग पहले से जानते थे कि वीबीए को महाविकास आघाड़ी अपने साथ में रखना नहीं चाहती है। महाविकास आघाड़ी को सहयोगी दलों को एक-दो सीट देने के बजाय पूरी 48 सीटें आपस में बांट लेनी चाहिए। वहीं स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के प्रवेश प्रवक्ता अनिल पवार ने कहा कि पार्टी लोकसभा की छह सीटों पर लड़ेगी। स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष राजू शेट्टी हातकणंगले सीट और पार्टी के नेता रविकांत तुपकर बुलढाणा सीट से लड़ेंगे। इसके अलावा पार्टी कोल्हापुर, परभणी, माढा, सांगली सीट भी लड़ेगी।



Tags:    

Similar News