देवेंद्र का जलवा: उपमुख्यमंत्री की मांग पर मुख्यमंत्री ने किया बोनस का एलान
- फिर दिखा महा युति सरकार में देवेंद्र का जलवा
- मुख्यमंत्री ने किया बोनस का एलान
- उपमुख्यमंत्री की थी मांग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य की तीन दलों वाली महायुति सरकार में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का रसूख गाहे-बगाहे दिखाई देता रहता है। सोमवार को विदर्भ के भंडारा में आयोजित "सरकार आप के द्वार' कार्यक्रम के दौरान ऐसा ही नजारा दिखाई दिया। भरी सभा में उपमुख्यमंत्री फड़णवीस की मांग को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने तुरंत मंजूरी दे दी।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और अजित पवार के साथ "शासन आप के द्वार' कार्यक्रम के लिए भंडारा में थे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री फड़णवीस ने कहा कि भंडारा और गोंदिया जिले के धान किसानों को समर्थन मूल्य के साथ-साथ बोनस देने की मांग की। फड़णवीस ने कहा कि मेरी मांग है कि मुख्यमंत्री धान किसानों के लिए पिछले साल की तरह ही बोनस देने की घोषणा करें।
फडणवीस के भाषण के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे धान किसानों के लिए बोनस देने की घोषणा करते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री फड़णवीस के अलावा वित्तमंत्री अजित पवार भी यहां मौजूद हैं, ऐसे में इस घोषणा को पूरा करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि कुछ दिनों बाद शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र में हम धान के लिए बोनस की घोषणा करेंगे। इसको लेकर यह चर्चा गर्म रही कि महागठबंधन सरकार में फड़णवीस ही "बॉस' हैं।
अजित पवार के भाषण के दौरान हुई नारेबाजी
कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री अजीत पवार भाषण देने खड़े हुए तो मराठा आरक्षण समर्थकों ने नारेबाजी शुरु कर दी। बैनर लहराते हुए कहा गया कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं कर सकते तो कुर्सी खाली करो। नारेबाजी कर रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।