चुनाव चिन्ह मामला: राकांपा में दरार का मामला, चुनाव आयोग में शुक्रवार को फिर सुनवाई
- शुक्रवार को फिर चुनाव आयोग में सुनवाई
- राकांपा में दरार का मामला
- चुनाव आयोग में फिर सुनवाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह के अधिकार को लेकर शुक्रवार को फिर चुनाव आयोग में सुनवाई होगी। मामले में अजित खेमे की दलीलें पूरी हो चुकी है और शरद गुट द्वारा दलीले रखी जा रही है। पिछली दो सुनवाई में शरद खेमे ने लगातार प्रतिपक्ष अजित गुट के खिलाफ फर्जी हलफनामें दायर करने के लिए आपराधिक मामला दर्ज करने की चुनाव आयोग के समक्ष मांग उठाई।
शरद खेमे के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने 20 नवंबर को हुई सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग से अजित गुट द्वारा की गई जालसाजी के लिए उनके कार्रवाई और जुर्माना लगाते हुए उनकी याचिका खारिज करने की भी मांग की थी। सिंघवी के मुताबिक अजित गुट द्वारा चुनाव आयोग में पेश किए हलफनामों में से करीब 9000 हलफनामें फर्जी है।
इनमें नाबालिग बच्चों सहित झोमाटो डिलवरी बॉय से लेकर जो अस्तित्व में नहीं उन लोगों के भी नाम दर्ज है। यही नहीं हलफनामों में जिन पदों का जिक्र किया गया है वे पद भी कभी पार्टी में थे ही नहीं। शुक्रवार होने वाली सुनवाई के दौरान भी शरद गुट फर्जी दस्तावेजों के मुद्दे को ही और आगे बढा सकती है।