भारतीय रिजर्व बैंक का बड़ा फैसला - चलन से बाहर होंगे 2000 रुपए के नोट, 30 सितंबर तक बदलने की सहूलियत
- 23 मई से 30 सितंबर के बीच बैंकों में बदले जा सकेंगे नोट
- एक बार में केवल 20 बजार रुपए मूल्य के नोट ही बदलने की छूट
- 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट हटाने के बाद नवंबर 2016 में पहली बार में जारी किए गए थे 2000 के नोट
डिजिटल डेस्क, मुंबई, भास्कर संवाददाता। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2000 रुपए के नोट को लेकर शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया। सितंबर के बाद यह नोट चलन से बाहर हो जाएगा यानी बंद हो जाएगा। 23 मई से 30 सितंबर के बीच ये नोट बैंकों में जमा कर बदले जा सकेंगे। आरबीआई ने बैंकों को सुझाव दिया है कि ग्राहकों को दो हजार का नोट न जारी करें। केंद्रीय बैंक ने यह भी कहा कि अभी चलन में मौजूद 2,000 रुपए के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। आरबीआई ने 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोट चलन से हटाने के बाद नवंबर, 2016 में 2,000 रुपए के नोट पहली बार जारी किए थे। जानकारों को कहना है कि ब्लैक मनी पर रोकथाम के लिए केंद्रीय बैंक ने यह कदम उठाया है।
23 मई से बदलने की सुविधा
2000 रुपए के नोट इस साल सितंबर तक वैध बने रहेंगे। 23 मई से इसे बैंकों में बदला जा सकता है। शर्त यह लगाई गई है कि एक बार में सिर्फ 20 हजार रुपए मूल्य के 10 नोट ही बैंक से बदल सकते हैं। केंद्रीय बैंक के निर्देश अनुसार बैंक अब ग्राहकों को 2000 रुपए का नोट नहीं देंगे। एटीएम से भी यह नोट नहीं मिलेंगे।
घबराने की जरूरत नहीं
2000 रुपए के नोट को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। रिजर्व बैंक ने इसे बदलने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया है। यानी तब तक यह नोट चलेंगे। इस दौरान लोग अपने बैंक की शाखा में इसे बदल सकते हैं।
नोटबंदी के बाद जारी किया
केंद्र सरकार ने 8 नवंबर, 2016 को नोटबंदी की घोषणा कर पुराने 500 और 1000 रुपए के नोट पर पाबंदी लगा दी थी। इसके बाद 2000 रुपए के नोट जारी किए गए थे। 2018-19 से 2000 के नोट की छपाई बंद है। अमूमन एटीएम से 2000 रुपए के नोट नहीं मिलते। ज्यादा पैसा निकासी करने वाले ग्राहकों को बैंक ये नोट देते थे।