दिंडोशी: बीसीसीएससी बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों पर सेशन कोर्ट के बाहर हमला
- कोर्ट के बाहर अवैध पार्किंग की शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंचे थे पदाधिकारी
- अवैध पार्किंग चलाने वालों पर हमले का आरोप
- दो आरोपी गिरफ्तार
- कुरार पुलिस स्टेशन का मामला
डिजिटल डेस्क, मुंबई.दिंडोशी सेशन कोर्ट के बाहर अवैध पार्किंग करने वालों ने बॉम्बे सिटी सिविल एंड सेशंस कोर्ट(बीसीसीएससी)बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों पर हमला किया। कुरार पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। बीसीसीएससी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि जाधव ने बताया कि गोरेगांव (पूर्व) दिंडोशी सेशन कोर्ट के अवैध पार्किंग करने वालों का आतंक है। वहां वे आए दिन वकीलों के साथ मारपीट व बदसलूकी करते हैं। वकीलों ने बार एसोसिएशन से इसकी शिकायत की गई, तो एसोसिएशन के पदाधिकारी वकील आसिफ नकवी, महिला वकील अनीशा नारायणन, सुनंदा नंदेवार और वकील राहुल त्रिपाठी शनिवार को दिंडोशी सेशन कोर्ट के बाहर सच्चाई जानने के लिए गए। इस दौरान कुछ लोगों ने उनका साथ मारपीट और पथराव किया, तो पदाधिकारियों ने पुलिस से शिकायत की। कुरार पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान आरिफ अहमद इदरीसी और तेजस ज्ञानेश्वर कांबले के रूप में हुई। अदालत ने दोनों को पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में पुलिस तीन और आरोपियों की खोजबीन कर रही है।
हाल ही में बीसीसीएससी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के चुनाव में वकील रवि जाधव विजयी हुए थे। उन्होंने अपने प्रतिदंद्वी वकील समीर संबलकर से 400 से अधिक वोट के अंतर से हराया था। उन्होंने सेशन कोर्ट के वकीलों की समस्याएं दूर करने का वादा किया था। इसी कड़ी में बार एसोसिएशन के पदाधिकारी दिंडोशी कोर्ट गए थे।