बिजनेस एडवाइजरी कमेटी: कार्य मंत्रणा समिति के सदस्य बने शिवसेना (यूबीटी) के अरविंद सावंत, 14 बतौर सदस्य मनोनीत

  • समिति के सदस्य बने शिवसेना (यूबीटी) के अरविंद सावंत
  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्य मंत्रणा समिति (बिजनेस एडवाइजरी कमेटी) का गठन कर दिया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-19 13:11 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. सोमवार से शुरू होने जा रहे संसद सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्य मंत्रणा समिति (बिजनेस एडवाइजरी कमेटी) का गठन कर दिया है। बिरला की अध्यक्षता वाली इस समिति में लोकसभा के 14 सांसदों को बतौर सदस्य मनोनीत किया गया है। इस महत्वपूर्ण समिति में भाजपा की ओर से अनुराग सिंह ठाकुर, निशिकांत दुबे, भत्तृहरि महताब, पीपी चौधरी, बिजयंत पांडा और डॉ संजय पासवान, शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत, कांग्रेस सांसद के सुरेश और गौरव गोगोई, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय, द्रमुक के दयानिधि मारन, सपा के लालजी वर्मा, टीडीपी के लवु श्रीकृष्ण देवरायलु और जदयू के दिलेश्वर कामत का नाम शामिल है। बता दें कि कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) संसद में काम का एजेंडा तय करती है।

Tags:    

Similar News