एसबीआई रीठी के सहायक प्रबंधक के परिवार के 5 अकाउंट में मिले सात लाख

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-20 09:09 GMT

आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा सहकारी समिति रीठी के प्रभारी सहायक प्रबंधक अनिल राय पर अब हर दिन शिकंजा कसा जा रहा है। स्टेट बैंक आफ इंडिया की रीठी ब्रांच ने सोमवार को अनिल राय एवं उसके परिवार के खातों में जमा राशि की जानकारी आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो से साझा की है। ईओडब्ल्यू की निरीक्षक प्रेमा पांडेय ने बताया कि स्टेट बैंक आफ इंडिया की रीठी ब्रांच में पांच खातों में करीब सात लाख रुपये जमा है। अचल सम्पत्ति का मूल्यांकन कराने के लिए भी संबंधित विभागों को पत्रचार किया गया है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों ईओडब्ल्यू ने अनिल के घर में सर्च कार्रवाई कर एक करोड़ रुपये से अधिक की सम्पत्ति का पता लगाया था। सर्च कार्यवाही में सहायक समिति प्रबंधक के घर में एक स्कार्पियो (कीमत 14 लाख), एक हुंडई वेन्यू कार (कीमत 11.50 लाख), 6 टू व्हीलर, साढ़े 4 लाख रुपए की एफडी, 4 रजिस्ट्री प्लॉट की (रीठी के मैन मार्केट में 3500 वर्गफीट, रीठी में ही एक-एक हजार वर्ग फीट के दो प्लाट, कटनी शहर के कुठला में 5500 वर्गफीट का एक प्लाट), 18 एकड़ जमीन की 3 रजिस्ट्री, आधा किलो सोने के जेवर, एक ट्रैक्टर (कीमत 7.50 लाख), करीब 2 किलो चांदी तथा 9 लाख 30 हजार रुपए नगद मिले थे। ईओडब्ल्यू इंस्पेक्टर के अनुसार कटनी के कुठला के 5500 वर्गफीट प्लाट एवं रीठी में एक-एक हजार रुपये वर्गफीट के दो अन्य प्लाट की कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार मूल्यांकन किया जाएगा। देवरीकला में बने मकान का मूल्यांकन करने पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा है।

Tags:    

Similar News