लोकायुक्त टीम को देखते ही पटवारी ने निगले घूस के रुपये

पेट से रुपये निकलवाने जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, घंटों चला ड्रामा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-24 14:10 GMT

डिजिटल डेस्क,कटनी।

राजस्व विभाग में घूसखोरी बेलगाम हो चुकी है। सोमवार को लोकायुक्त पुलिस जबलपुर की टीम ने रीठी तहसील के बिलहरी हल्का के पटवारी गजेन्द्र सिंह को घूस लेते पकडऩे जाल बिछाया। लोकायुक्त पुलिस आरोपी को रंगेहाथों पकड़ पाती है, पटवारी ने टीम को देखते ही घूस में लिए 500-500 के नौ नोट निगल लिए। पटवारी के पेट से रुपये निकलवाने टीम पटवारी को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां दो घंटे तक पटवारी के पेट से रुपये निकलवाने का प्रयास किया जाता रहा। लोकायुक्त पुलिस को रिश्वत के नोटों की लुगदी ही हाथ लगी। जानकारी के अनुसार बडख़ेरा निवासी चंदन लोधी के दादाजी के नाम पर जमीन है। उस जमीन को सीमांकन कराने पटवारी गजेन्द्र सिंह ने 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। जिस पर किसान चंदन लोधी ने लोकायुक्त एसपी जबलपुर से लिखित शिकायत की। सोमवार को पटवारी ने बिलहरी स्थित अपने प्राइवेट आफिस में जैसे ही रुपये लिए लोकायुक्त टीम दबोच लिया। जब तक लोकायुक्त टीम उसके कब्जे से रुपये जब्त करती पटवारी ने एक झटके में रुपये निगल गया। इस दौरान टीम के एक सदस्य ने उसके मुंह से रुपये निकलवाने का प्रयास किया तो पटवारी ने अंगुली में काट लिया।

इनका कहना है-

लोकायुक्त निरीक्षक कमल सिंह उईके ने बताया कि पटवारी गजेन्द्र सिंह ने रिश्वत में लिए 500-500 रुपये के नौ नोट निगल लिए थे, जिन्हे जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम द्वारा विशेष उपचार कर लुगदी के रुप में निकाला गया।

Tags:    

Similar News