दो राइस मिल की जांच, किया सील
प्रशासनिक अधिकारी राइस मिल में चावल की जांच करने पहुंचे
डिजिटल डेस्क,कटनी।
वेयर हाउस में कनकी युक्त चावल मिलने के मामले में प्रशासनिक अधिकारी शुक्रवार को लमतरा स्थित साई राइस मिल और श्रीराम फूड में चावल की जांच करने पहुंचे। जिसके बाद राइस मिलरों में हडक़ंप की स्थिति निर्मित रही। दरअसल बुधवार और गुरुवार को चाका बायपास स्थित अन्नपूर्णा और शुभकामना वेयर हाउस की जांच एसडीएम और राजस्व और फूड विभाग ने की थी। जिसमें पाया था कि फोर्टीफाइड चावल में निर्धारित मापदण्ड से अधिक कनकी की मात्रा है। इसी कड़ी से जोडक़र मिलरों की जांच देखी जा रही है। जांच के बाद दोनों मिलों को सील कर दिया गया है। राइस मिलों द्वारा की जा रही अनियमितताओं के संबंध में प्राप्त शिकायतों और जिला प्रशासन को गड़बड़ी संबंधी प्राप्त इनपुट के बाद यह कार्यवाही हुई। साथ ही मिल में धान की आवक और मिलिंग के बाद चावल के जावक रजिस्टर को भी जब्त कर लिया गया है। यह कार्यवाही तहसीलदार कटनी आशीष अग्रवाल, हेमांग प्रिया मुड़वारा और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रविंद्र पटेल के संयुक्त जांच दल द्वारा की गई है।