विदेशी तुअर के नाम पर 94.80 लाख की ठगी

व्यवसायी को 94 लाख, 80 हजार रुपये की चपत लगी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-06 07:31 GMT

डिजिटल डेस्क,कटनी।

विदेशों से सस्ती दाल के लोभ ने माधवनगर के एक व्यवसायी को 94 लाख, 80 हजार रुपये की चपत लगा दी। रकम डूबने पर व्यवसायी ने पुलिस की शरण ली। माधवनगर थाना में शिवा एग्रो इंड्रस्टीज संतकंवरराम वार्ड के मनोज कुमार राजपाल की शिकायत पर दलाल राजेश छत्तानी और विकास मोटवानी के खिलाफ अपराध क्रमांक 401/23 धारा 420, 406 के तहत मामला कायम किया। माधवनगर टीआई विजय विश्वकर्मा ने बताया कि मनोज कुमार राजपाल से 25 फरवरी को दलाल राजेश छत्तानी, विकास मोटवानी ने वर्मा और साउथ आफ्रीका से खड़ी तुअर सप्लाई का सौदा कराया था। शिवा एग्रो इंड्रस्टीज केखाते से 27 फरवरी से 2 मार्च तक राजेश छत्तानी, विकास मोटवानी ने अपने परिजनों के नाम से खोली गई वंश ट्रेडिंग कंपनी रायपुर के खाते में 94 लाख 80 हजार रुपये डलवाए गए। इसके बाद यह रुपया विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिया गया। काफी समय तक जब न तो राहर मिली और न रुपये वापस मिले तब पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी विकास मोटवानी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि राजेश छत्तानी अभी पुलिस की पहुंच से दूर है।

Tags:    

Similar News