बस ने बाइक सवारों को रौंदा, तीन की मौत हादसे के बाद बस पल्टी 19 लोग हुए घायल

हादसे के बाद मची चीख पुकार, स्लीमनाबाद के सलैयाफाटक के पास हुआ हादसा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-25 11:34 GMT

डिजिटल डेस्क,कटनी।

जिले के थाना स्लीमनाबाद की ग्राम सलैया फाटक के समीप बस ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए। घटना शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे हुई।

घायलों को स्लीमनाबाद के स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में निकित वासुदेव(19), चंद्रभान वासुदेव(19) और वीरेंद्र वासुदेव (20) तीनों निवासी सलैयाफाटक की मौत हो गई। सलैया से स्लीमनाबाद की तरफ जा रही थी। बस क्रमांक एमपी 21डीए1243 राजश्री ट्रेवल्स की बस उमरियापान जा रही थी। इस हादसे में ढीमरखेड़ा में पदस्थ आरक्षक जगन्नाथ सिंह के हाथ कट गया। वह भोपाल से लौटकर ड्यूटी जा रहे थे। उन्हें तुरंत इलाज के लिए जबलपुर के निजी हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

19 लोग घायल

अनीता साहू, राधा बाई, ममता बाई, आशा बाई, केस बाई, सुमंती बाई, केके पांडेय, भीम कोल, रश्मि काछी, ऋतिक काछी, राजकुमारी दाहिया, सुनीता साहू, प्रेम बाई साहू, अनिल जोगी, अन्नो बाई, केस लाल, रामचरण चौधरी, खोवे लाल घायल हो गए हैं।

Tags:    

Similar News