ट्रांसपोर्ट नगर बसाने सभी ने मिलाए सुर में सुर, योजना की कठिनाईयों पर हुई चर्चा
प्लाट आवंटन को लेकर भी हुआ मंथन, सूची का होगा मिलान
डिजिटल डेस्क,कटनी।
ट्रांसपोर्टनगर को लेकर दैनिक भास्कर द्वारा शुरू की गई मुहिम के गुरुवार को उस समय सकारात्मक परिणाम सामने आए जब नगर निगम ने सभी ट्रांसपोर्टर की बैठक लेकर पूरी योजना पर आ रही कठिनाईयों पर चर्चा की। जनप्रतिनिधियों एवं ट्रांसपोर्टर सभी ने एक स्वर में ट्रांसपोर्टनगर बसाने पर सहमति जताई। आवंटन से वंचित शेष 115 ट्रांसपोर्टर को प्लाट देने की मुख्य मांग पर नगर निगम की ओर से आश्वासन दिया गया कि 2010 में 266 ट्रांसपोर्टर की जो सूची बनी थी, उसमें से 114 को पहले ही प्लाट आवंटित हो चुके हैं, अन्य शेष बचे ऐसे ट्रांसपोर्टर जिनके नाम सूची में शामिल हैं, उन सभी को नो प्राफिट नो लॉस पर प्लाट दिए जाएंगे। बैठक में महापौर प्रीति संजीव सूरी, निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन, संतोष शुक्ला, ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष बी.एम.तिवारी, परचून ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनरेश सेन, राजा जगवानी, राहुल गुप्ता, आशीष मिश्रा, रामखिलावन गर्ग सहित करीब सौ ट्रांसपोर्टर उपस्थित थे। बीच में गर्मागरम बहस की भी स्थिति बनी लेकिन जनप्रतिनिधियों की सूझबूझ से खुशनुमा माहौल में बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक के पहले महापौर ने निगमायुक्त के साथ सुबह ट्रांसपोर्टनगर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया था।
सूची का मिलान करने निर्णय
बैठक में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा दी गई 115 की सूची का पूर्व में चिन्हित 266 ट्रांसपोर्टर से मिलान करने का निर्णय लिया गया। जिसमें नगर निगम के अमले के साथ एसोसिएशन के पांच सदस्य समन्वय बनाकर मिलान करेंगे। वहीं पानी, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य समस्याओं का भी समाधान करने का आश्वासन नगर निगम की ओर दिया गया। इस अवसर पर महापौर एवं निगमायुक्त ने संयुक्त रूप से आश्वासन दिया कि जिनके नक्शा स्वीकृत किए गए हैं वे सभी ट्रांसपोर्टर वहां काम शुरू करें, स्ट्रीट लाइट, पानी आदि सुविधाओं के लिए वहां अलग से टीम तैनात कर दी जाएगी।
59 ने आवेदन नहीं दिए
नगर निगम की ओर से बताया गया कि ट्रांसपोर्टनगर में जिन 114 कारोबारियों को प्लाट आवंटित किए गए हैं। उनमें से 41 ने नक्शा स्वीकृति के लिए आवेदन दिए थे, जिनमें से 40 के नक्शा स्वीकृत हो चुके हैं, शेष एक आवेदन पर भी 2-3 दिन में कार्यवाही हो जाएगी। जबकि 59 कारोबारियों ने आवेदन ही नहीं दिए। अनुज्ञा शाखा की ओर से बताया गया कि नक्शा स्वीकृति के लिए अब केवल आनलाइन आवेदन किए जाएंगे। इसमें लगने वाले दस्तावेजों एवं नगर निगम में पंजीकृत आर्कीटेक्ट की सूची भी ट्रांसपोर्टर को दी गई।
बताई शासन की शर्तें
निगमायुक्त ने कहा कि शेष बचे ट्रांसपोर्टर को प्लाट आवंटन के लिए पूर्व शासन को कलेक्टर के माध्यम से पत्राचार किया गया है। हाल में एक बार फिर ट्रांसपोर्टर को नो लास-नो प्राफिट पर प्लाट देने नगरीय प्रशासन विभाग को पत्र लिखा है। जिस पर शासन ने जिन 114 ट्रांसपोर्टर को पूर्व में प्लाट आवंटित हो चुके हैं, उनकी शिफ्टिंग की जानकारी चाही है। निगमायुक्त ने कहा कि सभी ट्रांसपोर्टर की शिफ्टिंग से शासन के समक्ष अन्य को प्लाट आवंटन के लिए शासन के समक्ष वजनदारी से पहल की जा सकेगी।