पुलिस पहुँची तो 10 लाख रुपयों से भरा बैग फेंककर भाग निकलीं युवती
राजगढ़ के सांसी गिरोह की हैं शातिर युवतियाँ, चल रही तलाश
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोसलपुर थाना क्षेत्र स्थित हमलोग मैरिज गार्डन से 25 नवंबर को सगाई कार्यक्रम से 10 लाख रुपयों से भरा बैग चोरी करने वाली युवतियाँ सांसी गिरोह की थीं। पुलिस उनके पास तक पहुँची तो बैग लेकर भागने वाली युवती स्वाति भानेरिया पुलिस को देखकर बैग फेंककर भाग निकली। पुलिस ने बैग जब्त कर उसमें रखे दस लाख रुपये बरामद किए हैं, वहीं युवतियों की तलाश की जा रही है। उक्त जानकारी एक पत्रवार्ता में दी गयी।
इस संबंध में बताया गया कि सराफा कारोबारी शहडोल धनपुरी निवासी हेमंत सोनी अपनी बहन की सगाई करने के लिए गोसलपुर आये थे। वहाँ हमलोग मैरिज गार्डन में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान हेमंत बैग मंच पर रखकर फोटो खिंचवाने लगे इस बीच उनका रुपयों से भरा बैग गायब हो गया था। बैग में दस लाख रुपये नकदी रखे हुए थे। जाँच के दौरान बैग चोरी करने वाली युवती सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रही थी उस आधार पर पुलिस ने पतासाजी की तो राजगढ़ के सांसी गिरोह के लोगों द्वारा इस तरह की वारदातें करने का पता चला था। उस आधार पर पुलिस वहाँ पहुँची। पुलिस को पता चला कि बैैग चोरी करने वाली युवती स्वाति भानेरिया है जो कि वर्तमान में नरसिंहगढ़ के पास डेरा में रह रही है। पुलिस वहाँ पहुँची तो युवती पुलिस को देखकर बैग फेंककर भाग निकली। बैग में दस लाख रुपये रखे हुए थे। पत्रवार्ता में एएसपी सूर्यकांत शर्मा, समर वर्मा व प्रियंका शुक्ला और टीम के सदस्य मौजूद थे।
घायल पुलिस कर्मियों की हालत सुधरी
ज्ञात हो कि बैग चोरी करने वाली युवतियों को पकडऩे राजगढ़ गयी क्राइम ब्रांच की टीम की इनोवा कार 30 नवंबर को सागर देवरी के पास पलट गयी थी। हादसे में एएसआई धनंजय सिंह, हवलदार छोटेलाल, आरक्षक मुकुल गौतम, वीरेंद्र आदि घायल हो गये थे। सभी का जबलपुर में एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जिनकी हालत में सुधार होना बताया जा रहा है।
आरोपी युवती की तलाश जारी
जानकारी के अनुसार बैग चोरी करने वाली स्वाति भानेरिया के साथ एक अन्य युवती भी कैमरे में नजर आ रही थी और वह कौन थी और गिरोह में कौन-कौन शामिल था इसका पता स्वाति की गिरफ्तारी के बाद ही लग सकेगा। बैग बरामद होने के बाद पुलिस अब आरोपी युवती की तलाश में जुटी है।