जबलपुर: कोच का पहिया पटरी से उतरा, मचा हड़कंप
- सोमवार की शाम लगातार खतरे के तीन सायरन बजे
- अधिकारियों के साथ राहत ट्रेन मौके पर पहुँची
- यह मशीन जब डाउन ट्रैक पर आ रही थी तभी उसके साथ लगे कोच का एक पहिया ट्रैक से उतर गया।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जबलपुर मुख्य स्टेशन से 16 किमी दूर देवरी स्टेशन के समीप ट्रैक मशीन के साथ लगे कोच का एक पहिया शंटिंग के दौरान पटरी से उतर गया। कोच के पटरी से उतरते ही हड़कंप मच गया।
देवरी स्टेशन में अफरा-तफरी मचते ही हादसे की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। इस बीच एक के बाद एक तीन सायरन बजाए गए। सायरन सुनकर आसपास ही ट्रेन हादसे की संभावना से अधिकारी भी अलर्ट हो गए।
जैसे ही देवरी हादसे की सूचना मिली तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों व राहत कर्मचारियों के साथ राहत ट्रेन भी रवाना की गई। इस दौरान महाकौशल एक्सप्रेस को देवरी आउटर पर ही रोक दिया गया, वहीं कुछ देर के लिए रेल यातायात प्रभावित रहा। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 6.30 बजे अचानक तीन सायरन बजते ही अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। वरिष्ठ अधिकारी भी कंट्रोल रूम में पहुँच गए थे।
शंटिंग के दौरान हादसा
बताया जाता है कि ट्रैक मशीन के साथ एक कोच भी लगा रहता है। यह मशीन जब डाउन ट्रैक पर आ रही थी तभी उसके साथ लगे कोच का एक पहिया ट्रैक से उतर गया।
इस दौरान इस ट्रैक से महाकौशल एक्सप्रेस गुजर रही थी, जैसे ही हादसे की सूचना मिली तो इस ट्रेन को देवरी स्टेशन के पहले ही रोक दिया गया। इसके बाद सुधार कार्य कराया गया। ट्रैक पर गिरे कोच को राहत कार्य कर साइडिंग में लाया गया जिससे ट्रैक बहाल हो सका।
कुछ देर तक महाकौशल एक्सप्रेस को रोकने के बाद उसे मेन ट्रैक से रवाना किया गया।